*समाजसेवी एवं छ.ग. राज्यपाल सम्मानित व्याखाता ओमप्रकाश वर्मा को पीएचडी की उपाधि*
*समाजसेवी एवं छ.ग. राज्यपाल सम्मानित व्याखाता ओमप्रकाश वर्मा को पीएचडी की उपाधि*
गरियाबंद -
गरियाबंद समाजसेवी एवं छ.ग. राज्यपाल सम्मानित व्याख्याता ओमप्रकाश वर्मा को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी भिलाई द्वारा उनके शोधकार्य "एब इनिशियो स्टडी ऑफ स्ट्रक्चरल एंड परफारमेंस आफ ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड" पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई । ओमप्रकाश वर्मा ने अपना शोधकार्य डॉ अनूप मिश्रा, सीनियर प्रोफेसर ईईई इंजीनियरिंग विभाग भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग के निर्देशन में किया , डॉ अनूप मिश्रा के निर्देशन में अब तक कुल 7 पीएचडी कर चुके है। एक्सटर्नल एग्जामिनर डॉ प्रोफेसर, विश्वंभर नाथ मिश्रा आई आई टी वाराणसी ने ओमप्रकाश वर्मा के शोधकार्य की प्रशंसा करते कहा कि उनका शोध प्रबंध भावी शोधार्थियों के मार्गदर्शन का कार्य करेगी। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी भिलाई के कुलपति डॉ मुकेश वर्मा ने भी बधाई देते हुए आगे भी अपना शोधकार्य जारी रखने को कहा। ओमप्रकाश वर्मा के अनेकों शोध पत्र, विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरर्राष्ट्रीय शोध पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
पीएचडी की उपाधि मिलने पर भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग के डारेक्टर डॉ. अरुण अरोरा, प्राचार्य डॉ. मोहन गुप्ता , उप प्राचार्या डॉ. मनीषा शर्मा , ईईई विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेखा भुसनुर, ईसीई विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण साहू, डॉ. रविन्द्र मनोहर पोतदार, डॉ मोहन लाल वर्मा, डॉ नवीन देवांगन, डॉ. अभिषेक वर्मा, डॉ अमर डे, मौसम शर्मा, अभिजीत लाल, डॉ. मुकेश चंद्राकर, अभिषेक अग्रवाल, ब्रह्मा नंद ठाकुर, अनुपम अग्रवाल सहित संस्थान के अन्य लोगो के साथ साथ जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. चौहान, वि.ख. शिक्षा अधिकारी आर.पी.दास, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद श्री करमन खटकर, जिला मिशन समन्वयक गरियाबंद श्री श्याम चंद्राकर जी, बीआर सी श्री लखन लाल साहू, श्री बसंत त्रिवेदी, जिले के अन्य शिक्षाविदो व कुर्मी समाज के सामाजिक बंधुओ के साथ मित्रो ने शुभकामनाएं दी हैं। ओमप्रकाश वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, परिवार के सभी सदस्यों, गुरुजनों, साथियों को दिया है उनको साथियों और शुभचिंतकों ने बधाई और भविष्य की शुभकामनाएं दी है।