गरियाबंद --दो दिवसीय अखिल भारतीय महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप मे हरियाणा बनी चैम्पियन,विशाखापटनम को दी 3-2 से कड़ी शिकस्त
गरियाबंद --दो दिवसीय अखिल भारतीय महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप मे हरियाणा बनी चैम्पियन,विशाखापटनम को दी 3-2 से कड़ी शिकस्त
गरियाबंद
कान्हा युवा मंडल गरियाबंद के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशीप में हरियाणा चैम्पियन बनी। फाइनल के रोमांचक मुकाबले में हरियाणा ने विशाखापटटनम को 3-2 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।
इसके पहले का चैंपियनशिप दूसरा व अंतिम दिन रोमांच से भरा रहा। सुपर लीग मुकाबले के बाद सेमीफाइनल और फाइनल में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले सेमीफाइनल में विशाखापटनम ने रायपुर को 2-0 से मात दी। वही दूसरा सेमीफाइनल में हरियाणा ने बीएसपी भिलाई 3-1 से हराकर फाइनल पहुॅची। भिलाई ने अंतिम क्षणो तक जीत के लिए काफी संघर्ष किया।
इधर देर रात हुआ वॉलीबाल चैम्पियनशीप का फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर रही। दिनभर मैच खेल कर थकी हरियाणा की टीम विशाखापटनम को 3-2 से मात देने में सफल रही। दोनो के बीच मैच में काफी संघर्ष और रोमांच देखने को मिला। पहले लगातार दो सेट मंे हरियाणा ने जीत दर्ज की। इसके बाद अगले दो सेट विशाखापटनम ने जीते। जिसके बाद 15 प्वाइंट का फाइलन मुकाबला खेला गया। जिसमें हरियाणा ने 15-09 से जीत हासिल कर अखिल भारतीय महिला वॉलीबाल चौम्पिंयनशीप का पहला खिताब अपने नाम किया। इस अवसर विजेेता टीम को समिति की ओर से प्रथम पुरस्कार 70 हजार रूपए वही उपविजेता को युवा नेता गैंदलाल सिन्हा की ओर से 30 हजार रूपए प्रदान किए गए है।
इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जनपद उपाध्यक्ष युगल पांडेय, नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, युुवा नेता गैंदलाल सिन्हा, रघुवंश चंद्राकर, चेम्बर मंत्री विनय दासवानी, सभापति आसिफ मेमन, पार्षद विमला साहू, ज्योति सहनी, सुरेश मानिकपुरी, ऐश्वर्य यदु, अधिवक्ता विजय सिन्हा थे। इनके द्वारा विजेता-उपविजेता टीम को कप, नगद राशि और सांत्वना पुरस्कार का वितरण किया गया। समापन समारोह में प्रमुख रूप से अपर कलेक्टर अविनाश भोई और एसडीएम भूपेंद्र साहू भी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो की नगर के कान्हा युवा मंडल गांधी मैदान के तत्वाधान में जिले में पहली बार महिला वॉलीबॉल चौंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसे लेकर काफी उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलावा हरियाणा, दिल्ली, विशाखापट्टनम और पुणे टीम शामिल हुुई। मैच के रेफरी भी छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक विनोद नायर थे। वही कामेंट्री कोच आनंद झा ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज खरे, विनय दासवानी, प्रकाश रोहरा, संजीव साहु, सुरज महाडिक, संदीप सरकार, महेन्द्र यादव, टिंकू ठाकुर जीतु सेन, अजय दासवानी, नीलांबर पटेल, गिरीश शर्मा, ऐश्वर्य यदु, रवि यादव, होरी यादव, लोकेश यादव सहित अन्य सदस्यो विशेष योगदान रहा।
बाक्स में - कान्हा युवा मंडल गरियाबंद कोच संजू साहू, सुरज महाड़िक, विनय दासवानी ने बताया कि बालिका वर्ग को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से जिले मे पहली बार महिला चौम्पियनशीप आयोजन किया गया। इस आयोजन से वॉलीबाल र्प्रेमी युवाओ को काफी कुुछ सिखने को मिला विशेष कर बालिकाओ को, जिन्होने अन्य राज्यो से आए बालिकाओ के खेल और मेहतन को नजदीक से देखा। इससे नगर व जिले के बालिकाओ में उत्साह बढ़ा है। उन्होने बताया कि प्रतिदिन गांधी मैदान के वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर में बालिका वर्ग को अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी संजीव साहू एवम सूरज महाडिक तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी महेंद्र यादव प्रशिक्षण दे रहे है। इस वर्ष 17 खिलाड़ी राज्य स्तर पर 6 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हो चुकेे है।
चैम्पियनशीप में विजेता रही हरियाणा की टीम
।
-------------------------------------------------------