आरंग-- राजस्व शिविर के आयोजन में अनेकों प्रकरणों का हुआ निपटारा पहुंचे कलेक्टर
आरंग-- राजस्व शिविर के आयोजन में अनेकों प्रकरणों का हुआ निपटारा पहुंचे कलेक्टर
आरंग
जिला रायपुर कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं अनु विभाग कार्यालय आरंग तथा तहसील प्रशासन के संयुक्त निर्देशन में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया शिविर की शुरुआत छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के साथ की गई, एवं अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष आरंग चंद्रशेखर चंद्राकर एवं जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन की उपस्थिति रही। इस अवसर पर रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं अपर कलेक्टर गजेंद्र ठाकुर ने स्वयं प्रकरणों का निरीक्षण किया एवं समाधान की दिशा में त्वरित कार्यवाही की गई साथ ही जटिल प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि बंदोबस्त के पूर्व नामांतरण,नामांतरण, नक्शा बटाकण, सीमांकन , आर्थिक सहायता, आय, जाति, मूल निवास, क्षतिपूर्ति, बटवारा नामा ,ऑनलाइन,बंदोबस्त त्रुटि, ऋण पुस्तिका बनाना जैसे कुल 209 प्रकरण आए एवं काउंटर के माध्यम से आवेदन लेकर तथा टोकन देकर गतिशीलता के साथ 104 प्रकरणों का समाधान किया गया तथा बाकी न्यायालय संबंधित होने के कारण अग्रिम कार्यवाही के लिए रखे गए साथ ही उन्होंने आगे भी राजस्व निरीक्षक व पटवारियों को राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर तहसीलदार गण विनोद साहू, मीना साहू, नारायण चंद्राकर ,,लखेश्वर प्रसाद किरण एवं राजस्व निरीक्षक काशीराम ध्रुव, लोकनाथ वर्मा,आर बंजारे, राजकुमार साहू, हर्षा सेन आदि पटवारी गण राहुल जोशी, अनिता सोनी, नरेंद्र वर्मा, संदीप चंद्राकर, जैन सिंह मरावी, दिगेश्वर साहू आदि ए ओ लारी उपसंचालक रोजगार एवं लिपिक वर्ग पंकज वैष्णव, मनोज देवांगन, सुरेश वाकडे, सोकले बाबू, नरेंद्र साहू, राकेश साहू( तहसील), शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी गण एवं विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से आए नागरिक गणों जनप्रतिनिधि गण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही शिविर का समापन समापन शाम 5:00 बजे किया गया एवम एसडीएम विश्वकर्मा ने शिविर की सफलता के लिए बधाई भी दी।