**एण्टी क्राईम एण्टी साईबर यूनिट की कार्यवाही,5 लाख का कबाड़ जप्त* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

**एण्टी क्राईम एण्टी साईबर यूनिट की कार्यवाही,5 लाख का कबाड़ जप्त*

 *उरला व धरसीवा में कबाड़ियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही*



**एण्टी क्राईम एण्टी साईबर यूनिट की कार्यवाही,5 लाख का कबाड़ जप्त*

      सुरेन्द्र जैन /धरसीवा

एसएसपी रायपुर  प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में रायपुर जिले के उरला व धरसीवा क्षेत्र में कबाड़ियो व यार्ड संचालकों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही कर लगभग 5 लाख का अवैध कबाड़ लोहा जप्त करने में रायपुर पुलिस को सफलता मिली है।






  कार्यवाही के दौरान आरोपियों से स्पंज आयरन, सेंटरिंग प्लेट, आयरन पैलेट, सरिया बरामद बरामद हुआ चोरीयो की घटनाओँ को रोकने तथा चोरी के सामानों की बिक्री पर रोकथाम लगाने हेतु पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अवैध कबाड़ के कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से एण्टी क्राईम एण्टी साईबर यूनिट तथा जिले के थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल की अलग-अलग टीमों द्वारा गुरुवार को थाना उरला एवं धरसींवा में संचालित कबाड़ियों के यार्ड एवं अन्य स्थानों में रेड कार्यवाही की गई जिनसे अवैध रूप से रखें कबाड़ व चोरी की अन्य सामग्री जप्त किया गया है, कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है -

  थाना उरला क्षेत्र में कबाड़ी मोह. शाहिद के यार्ड सहित अन्य 02 स्थान पी.बी ढ़ाबा के बाजू 06 लाईन रोड एवं रिंग रोड नं. 03 वालिया यार्ड रोड के पास अवैध रूप से वाहन में रखें लोहे के कबाड़, सरिया कुल वजन वाहन सहित वजनी करीबन 10 टन जुमला कीमती करीबन 3,74,000/-रू जप्त किया गया वहीं थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत तरपोंगी टोल नाका के पास अवैध रूप से चोरी की ट्रक वाहन में चोरी का स्पंज आयरन वजनी 04 टन जुमला कीमती 1,80,000/- रू जप्त किया गया थाना खमतराई के कबाड़ी सूरज साहू के यार्ड में अवैध रूप से रखें स्पंज आयरन वजनी करीबन 04 टन कीमती लगभग 12,000/- रूपये जप्त किया गया इस प्रकार अवैध रूप से कबाड़ के कारोबार में संलिप्त कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 41(1+4)जा.फौ./379 भादवि. के तहत अग्रिम कार्यवाही किया गया। रायपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads