*87वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला (बीके पाठशाला नारायणगंज) में कार्यक्रम का किया गया आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*87वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला (बीके पाठशाला नारायणगंज) में कार्यक्रम का किया गया आयोजन*

 *87वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला (बीके पाठशाला नारायणगंज) में कार्यक्रम का  किया गया आयोजन*



 *मण्डला* :-

 87 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के पवन पर्व पर ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला (बीके पाठशाला नारायणगंज) में झंडा वंदन का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन, शिक्षक भ्राता राजेश नेमा और ब्रह्माकुमार भाई बहनें उपस्थित रहे।










सर्वप्रथम पाठशाला में शिव बाबा का ध्वज फहराया गया। सभी ने ध्वज के नीचे प्रतिज्ञा की।विसजे बाद कार्यक्रम हुआ


 ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी 87 वीं त्रिमूर्ति शिवजयंती की शुभकामनाएं दीं। और सभी को बताया कि भगवान को इस धरा पर आए 87 वर्ष हो चुके हैं, सभी को दुःख से सुख की ओर ले जाते हैं। कलयुगी दुनिया का विनाश कर सतयुगी दुनिया की स्थापना करते हैं।


 भ्राता राजेश नेमा ने सभी को शिव जयंती की शुभकामनाएं देते हुए ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़ने का अनुभव सुनाया और सभी को नियमित राजयोग करने की सलाह दी।


ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने सभी को 87वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिव जयंती मनाने का उद्देश्य सभी को बताना है कि भगवान शिव इस धरा में आ चुके हैं। अभी भी शिव भक्त शिव को पुकार रहे हैं इसलिए हमें सभी को शिव सन्देश जरूर देना है।


ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन ने सभी को  शिव जयंती की शुभकामनाएं दीं। और कहा कि सच्ची सच्ची शिवजयंती तब कहलाएगी जब अंदर के अंधकार, बुराइयों को दूर करेंगे ।


इसके बाद रैली निकाली गई, यह रैली पाठशाला से  शुरू होकर नारायणगंज के विभिन्न मार्गो से होते हुए,बस स्टैंड से पाठशाला में सम्पन्न हुए।  रैली बैंड बाजे के साथ बड़े धूम धाम व उमंग उत्साह से निकाली गई, जिसमें कन्याएँ कलश लेकर, ब्रह्माकुमार भाई बहने शिव सन्देश लिखे स्लोगन के साथ नारे लगाकर बड़े हर्षोल्लास के साथ चल रहे थे। इसके साथ गाड़ी में सजाई हुई झाँकी आकर्षण का केंद्र रही।   सभी को शिव सन्देश दिया गया। पर्चे बांटे गए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads