ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला द्वारा योगीराज हॉस्पिटल में विश्व कैंसर दिवस पर किया गया जागरुकता कार्यक्रम - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला द्वारा योगीराज हॉस्पिटल में विश्व कैंसर दिवस पर किया गया जागरुकता कार्यक्रम

 ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला द्वारा योगीराज हॉस्पिटल में विश्व कैंसर दिवस पर किया गया जागरुकता कार्यक्रम



मण्डला

- ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान मण्डला के द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर की रोकथाम और उपचार के बारे में एक मंचीय कार्यक्रम योगीराज हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, विधायक भ्राता डॉ.अशोक मर्सकोले, योगीराज के डायरेक्टर डॉ दीपमाला मर्सकोले, डॉ. नृपिता पथरिया, डॉ. कामना चावला,योगिराज हॉस्पिटल के मैनेजर भ्राता गौरव यादव, स्टॉफ एवं मरीज व मरीज के रिश्तेदार उपस्थित रहे।






 कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदर गीत के साथ भगवान की याद में हुआ।  योगीराज हॉस्पिटल के मैनेजर भ्राता गौरव यादव जी ने सभी मंचासीन अतिथियों का गुलदस्ते से स्वागत किया।

   विश्व कैंसर दिवस पर ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने सभी को बताया कि विश्व कैंसर दिवस मनाने का लक्ष्य कैंसर से होने वाली बीमारी और मृत्यु को कम करना है। आजकल सभी का मन दुखी, डिप्रेशन में हो गया है, इससे कई बीमारियां हो रही हैं। कैंसर का संबंध तनाव से भी है। जब हमारा मन स्वस्थ होता है तो हमारे शरीर के सभी अंग अच्छी रीति कार्य करते हैं।



   ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अंतर्गत मेडिकल विंग द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम के द्वारा सभी में कैंसर के बारे में शिक्षा और जागरूकता बढ़ाकर प्रतिवर्ष होने वाली लाखों लोगों को मृत्यु से बचाना है। 

साथ ही बताया कि सभी को पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्धक आहार खाना चाहिए। नियमित योग व प्राणयाम करना चाहिए।तनाव को कम करने के तरीके सीखें। अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ समय व्यतीत करें, पसंदीदा कार्य करें, योग और मेडिटेशन करें।

  हम अपने जीवन में सकारात्मक सोच रखकर चलते हैं तो नकारात्मक अपने आप खत्म हो जाती है। हम सभी को अपने जीवन में आध्यात्मिकता को अपनाना चाहिए। आध्यात्मिकता से ही हमें आत्मा और परमात्मा का ज्ञान स्पष्ट होता है। आत्मा व परमात्मा के मिलन का नाम ही राजयोग है। राजयोग के माध्यम से हम अपने जीवन में सुख, शांति, आनंद का अनुभव कर सकते हैं। आध्यात्मिकता को अपनाने से वर्तमान भी श्रेष्ठ बनेगा और भविष्य भी उज्ज्वल होगा।


  विधायक भ्राता अशोक मर्सकोले ने ब्रह्माकुमारी संस्था से पहुंचीं ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद किया और विश्व कैंसर दिवस पर कहा कि हम स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर और शीघ्र निदान करके इस बीमारी को रोक सकते हैं। इसके साथ सभी को कैंसर होने के कारण और उससे बचाव के बारे में सभी को

बताया। 

   इसके बाद सभी को ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से ईश्वरीय भेंट दी गई। कार्यक्रम का समापन प्रभु स्मरण के साथ हुआ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads