राधा कृष्ण विद्या मंदिर उ.मा.विद्यालय आरंग मे मनाया माता पिता के सम्मान मे मातृ पितृ दिवस - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राधा कृष्ण विद्या मंदिर उ.मा.विद्यालय आरंग मे मनाया माता पिता के सम्मान मे मातृ पितृ दिवस

राधा कृष्ण विद्या मंदिर उ.मा.विद्यालय आरंग मे मनाया माता पिता के सम्मान मे मातृ पितृ दिवस 



आरंग 

स्थानीय राधा कृष्ण विद्या मंदिर उ.मा.विद्यालय आरंग द्वारा आज दिनांक 14 फरवरी को  माता पिता के सम्मान मे मातृ पितृ दिवस मनाया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारभ पालकों द्वारा मां सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

   ग्यारहवीं की बहन कु नमिता बघेल की माता सुमित्रा बघेल ,कक्षा छटवी के भैया रौनक लोधी की माता सुनीता लोधी, छटवी के भैया मिहिर लोधी की माता त्रिवेणी लोधी , पांचवी के भैया पियूष लोधी की माता विंगेश्वरी लोधी, चौथी की बहन दीप्ती वर्मा की माता विनीता  वर्मा, चौथी की बहन मिष्टी तम्बोली के   दादा जी धननू लाल तम्बोली , पांचवी की बहन वेदिका निषाद की पिता वीरेंद्र निषाद , तीसरी  की बहन डम्पी बासवार की माता आराधना बासवर , तीसरी के भैया काव्यन्स कांड्रा की माता आशा कांड्रा, पहली की बहन पुर्वी सेन की माता ज्योति सेन, पहली की बहन सुषमा की माता तारिणी यादव , दुसरी की बहन सती लोधी की माता शांति लोधी । ये सभी भैया बहने अपने अपने माता पिता का आरती एवं श्री फल देकर सम्मनित किये । माता पिता के सम्मान मे कनक कुमार यादव द्वारा "ये ओ सच हैं कि भगवान हैं" मनमोहक गीत प्रस्तुत किया । संस्था प्रमुख अशोक कुमार ठाकुर द्वारा अपने उद्बोधन मे माता पिता से बढ़कर इस संसार मे कोई देवी देवता नहीं हैं , वे बच्चे भी धन्य हैं जो अपने माता पिता की सेवा करते हैं । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य ,आचार्या उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एवं पालको के सम्मान मे आभार प्रदर्शन कनक कुमार यादव के द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads