राजिम नदी मंच में भव्य कवि सम्मेलन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम नदी मंच में भव्य कवि सम्मेलन

 राजिम नदी मंच में भव्य कवि सम्मेलन  



राजिम 

 राजिम माघी पुन्नी मेला में संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सौजन्य से नदी मंच में हर्षाल्लास के साथ त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा के द्वारा कवि सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू एवं रेखा जितेन्द्र सोनकर, अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम एवं अध्यक्षता पुष्पा गोस्वामी पार्षद राजिम के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्या की देवी माता सरस्वती के छायाचित्र पऱ वंदन, माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम तुषार शर्मा के द्वारा माता सरस्वती वन्दना से कविता की बौछार हुआ जिसमें मकसूदन साहू बरीवाला ने कोका कोला कोल्ड्रिंग एवं भारतीय पेय पदार्थ नींबू पानी पर जबरदस्त व्यंग्यात्मक कविता पाठ किया। कई आवार्डां से सम्मानित एवं मीरा से सम्बोधित होने वाली कवयित्री केंवरा यदु ने बेटी पर कविता पढ़ी। मोहनलाल मानिकपन ने संस्कार पर कविता पढ़ा। रोहित साहू माधुर्य ने भारतीय जवानों पर कविता पढ़ा। संतोष प्रकृति ने त्रिवेणी संगम, डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी ने समसामयिक नशा नाश की जड़ है, एवं राजिम माघी पुन्नी मेला पर कविता पढ़ा। किशोर निर्मलकर ने भेद झन करव बेटी अउ बेटा में, प्रिया देवांगन मत काटो गा पेड़ ला, प्रकृति पर, तुषार शर्मा ने कांवरिया और महादेव पर जबरदस्त चित्रण करते हुए कविता पढ़ा, रामेश्वर रंगीला ने राजिम महात्मय, छग्गूयास आडिल ने श्रृंगार रस एवं नूतन साहू छत्तीसगढ़ की बासी चटनी एवं संस्कृति थामसिंग ने छत्तीसगढ़ महतारी पर कविता पढ़ा। इस प्रकार से कवियों ने अलग-अलग रस और शिक्षा व संदेशप्रद कविता पाठ किया 

अतिथि उद्बोधन में पुष्पा जगन्नाथ साहू अध्यक्ष ने कहा कि साहित्य समाज का सृजन करता है। एवं संस्कृति को आगे बढ़ाता है जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि की कविता इस प्रकार से शब्दों के साथ कवियों को बधाई एवं छत्तीसगढ़ शासन जो इस प्रकार से कार्यक्रम करवाते है उसको धन्यवाद ज्ञापित किया इसी क्रम में रेखा जितेन्द्र सोनकर अध्यक्ष ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है। समाज को अच्छा व बुरा का दिशा निर्देश देते हुए अपने शब्दों को पिरो कर कविता के माध्यम से हम सबको सचेत करते रहते है। जिसके लिए धन्यवाद के पात्र है। जितना कहें कम ही है। पुष्पा गोस्वामी अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि कवि लोग हमारे समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा सभी साहित्यकारों का संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सुखेन साहू नदी मंच प्रभारी किशोर निर्मलकर मंच संचालक दिनेश्वर साहू लाइटिंग प्रभारी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में रोहित साहू माधुर्य ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads