युवा संसद प्रतियोगिता में अभनपुर रही विजेता - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

युवा संसद प्रतियोगिता में अभनपुर रही विजेता

 युवा संसद प्रतियोगिता में अभनपुर रही विजेता 



अभनपुर 


यूथ पार्लियामेंट युवाओं के लिए पेश किया जाने वाला एक ऐसा मंच है जहां उन्हें मॉक पार्लियामेंट सेट-अप और पार्लियामेंट टाइप डिबेट का एक्सपोजर दिया जाता है । लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने, स्वस्थ आदतों को अपनाने, दूसरों के विचारों को सहन करने और छात्र समुदाय को संसद के कामकाज के बारे में जानने में सक्षम बनाने की दृष्टि से, संसदीय मामलों के मंत्रालय के द्वारा प्रतिवर्ष युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक से लेकर नेशनला स्तर तक किया जाता है इस वर्ष के ज़िला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर के सालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयजित किया गया जिसमें अभनपुर यूथ पार्लियामेंट की टीम  विजेता रही इस अवसर पर अभनपुर विकासखंड से सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू , सोमा बनिक,पूनम साहू,इति बनछोर , यज्ञ दत्त देशमुख ,लोकू राम धीवर, समेत अभनपुर टीम के लगभग 50 प्रतिभागी उपस्थित रहे प्रथम स्थान पर चयनित होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर अरविंद भूषण गुप्ता ,टीम के मोटिवेटर शिक्षक हेमन्त कुमार साहू , प्राचार्य डॉनसिंह वर्मा ,विश्वनाथ माहेश्वरी सहित ब्लॉक के सभी शिक्षकों ने बधाई दिए है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads