क्राइम
बिग ब्रेकिंग--खरोरा में युवक ने खुद का गला रेता,हालत गंभीर
बुधवार, 22 फ़रवरी 2023
Edit
बिग ब्रेकिंग--खरोरा में युवक ने खुद का गला रेता,हालत गंभीर
सुरेन्द्र जैन/धरसीवा
खरोरा थाना क्षेत्र के केशला गांव में एक युवक ने धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया गंभीर हालत में उसे रायपुर के मेकाहारा रवाना किया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना लगभग दस बजे की तिगड्डा चौक केशला की है खुद का गला रेतने वाले युवक का नाम लाला यादव है।
थाना से मिली जानकारी अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था मे युवक को रायपुर मेकाहारा अस्पताल रवाना किया है घटना का कारण अभी ज्ञात नहीं हुआ है।
Previous article
Next article