स्वस्थ एवं खुशनुमा जिंदगी के लिए सहज राजयोग शिविर,द्वितीय दिवस आत्म -परमात्मानुभूति
स्वस्थ एवं खुशनुमा जिंदगी के लिए सहज राजयोग शिविर,द्वितीय दिवस आत्म -परमात्मानुभूति
गुरुर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुरुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वस्थ एवं खुशनुमा जिंदगी के लिए सहज राजयोग शिविर के द्वितीय दिवस मे धमतरी के वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी नवनीता बहन ने बताया कि यह मनुष्य जीवन बहुत वेल्यूबूल है और जीवन मे एक लक्ष्य हो तभी जीवन को सार्थक माना जायेगा। जिस तरह कोई भी कार्य करते है तो पूरा करने का लक्ष्य होता है उसी तरह अपने को जाने और जीवन जीने का मुख्य उद्देश्य हो तभी जीवन जीने मे आनंद आएगा साथ ही
आगे बताया कि जिस तरह मनुष्य मे निहित आत्मा बिंदी स्वरूप है, उसी तरह परमात्मा भी बिंदु स्वरूप है ईश्वर कि सही पहचान होने पर ही उससे सम्बद्ध जोड़ा जा सकता है और शक्ति हासिल किया जा सकता है साथ ही आत्म -परमात्मा अनुभूति के लिये राजयोग कमेंट्री के द्वारा आये लोगो ने राजयोग का अभ्यास किया अंत मे
आये अतिथियों को खुशनुमा जिंदगी के लिए परमात्मा शक्तियों की पहचान कराते हुए धमतरी की ब्रह्माकुमारी नवनीता बहन, गुरुर सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी चंद्रप्रभा बहन ने सौगात भेट किये।
कार्यक्रम मे ब्रह्माकुमारी ओम बहन व संस्था से जुड़े भाई बहनो का विशेष सहयोग रहा