श्री राघवेन्द्र सरकार गुणगान महोत्सव ज्ञानमंच भैसमुण्डी (मगरलोड) मे ब्रह्माकुमारी अखिलेश बहन मुख्य अतिथि के रूप मे हुई शामिल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

श्री राघवेन्द्र सरकार गुणगान महोत्सव ज्ञानमंच भैसमुण्डी (मगरलोड) मे ब्रह्माकुमारी अखिलेश बहन मुख्य अतिथि के रूप मे हुई शामिल

श्री राघवेन्द्र सरकार गुणगान महोत्सव ज्ञानमंच भैसमुण्डी (मगरलोड) मे ब्रह्माकुमारी अखिलेश बहन मुख्य अतिथि के रूप मे हुई शामिल




मगरलोड 

समीप ग्राम भैसमुंडी मे सद्प्रेरणा एवं समस्त नगरवासी के सद्भाव पूर्ण सहयोग से पूज्यपाद गोस्वामी तुलसीदास की अमर पावन ग्रंथ राम चरित मानस पर आधारित श्री राघवेन्द्र सरकार गुणगान महोत्सव 2023 का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम के समापन दिवस मे मुख्य अतिथि के रूप मे ब्रह्माकुमारीज़ मगरलोड सेवाकेंद्र संचालिका बी. के अखिलेश बहन शामिल हुए।




अपने वक़्तव्य मे कहा की  राम ने अपने विजय के लिए रामेश्वरम मे शिवलिंग बनाकर शिव की पूजा कर विजय हासिल किये वही,राजा जनक विदेही कहा गया,मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया इन सब बातो पर विस्तार से सभी को अपने वक्तव्य मे बताया, साथ ही बताया की परमात्मा का अवतरण हो चूका है और लाखो लोग उनके द्वारा दिये जाने वाले ज्ञान को धारण कर अपना जीवन दिव्य बना रहे है, साथ ही सभी को सेवाकेंद्र आने का निमंत्रण दिया।

उक्त कार्यक्रम मे आस पास के सैकड़ो  लोग उपस्थित रहे।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads