मड़ाई मेला राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को दर्शाता है -------- रूपसिंह साहू - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मड़ाई मेला राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को दर्शाता है -------- रूपसिंह साहू

 मड़ाई मेला राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को दर्शाता है -------- रूपसिंह साहू



भगवान टंकेश्वर नाथ की नगरी में पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता 




तेजस्वी /छुरा 

 छुरा वनांचल क्षेत्र में इन दिनों मड़ाई मेला महोत्सव का जोर  है आदिवासी ग्रामीण अंचलों में मड़ाई मेला उत्साह  पूर्ण देवी देवताओ का आह्वान कर मनाया जाता है। भोले बाबा स्वयं भू टनकेश्वरनाथ की नगरी टोनहीडबरी में मांघी पुन्नी के अवसर पर मड़ाई मेला का आयोजन किया गया।  ग्राम वासियों के आह्वान पर भगवान टंकेश्वरनाथ के दर्शन करने पहुंचे युवा समाज सेवी भाजपा नेता रूपसिंग साहू मड़ाई मेला महोत्सव के मुख्य अतिथि रहे। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केशरी नोहर सिंह ध्रुव की अध्यक्षता में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में दीपक चंद्राकर सदस्य जनपद पंचायत छुरा,सरपंच हेमंत ठाकुर,उपसरपंच जकतू राम ध्रुव,देवकी यादव,उषा बाई ध्रुव,सरितादेवी पंच बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे। वही पूर्व सरपंच,सरपंच भारत लाल ध्रुव,पूर्व जनपद अध्यक्ष बीसे लाल ठाकुर,ग्राम पटेल समाज प्रमुख मंशा राम ठाकुर, सिन्हा समाज अध्यक्ष शिव लाल सिन्हा, निषाद समाज अध्यक्ष फिंगेश्वर राज तान सिंह निषाद,जगमोहन चंद्राकर आदि की उपस्तिथि में सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूपसिंग साहू ने कहा कि हमारे छत्तीस गढ़ में मड़ई मेला एक त्योहार के रूप मनाया जाता हैं।यह मड़ई त्योहार  लोगो के जीवन को खुशियों से भर देता है।यह आनंद दायक ही नहीं अपितु राज्य की समृद्ध परंपरा और को दर्शाता हैं।ग्राम वासियों के मांग पर स्कूल आहता निर्माण के लिए 5 लाख की स्वीकृति राज्य स्कूल शिक्षा मंत्री से अनुग्रह कर प्रयास करवाने की बात कही।

  वही जिला पंचायत सदस्य केशरी नोहर सिंह ध्रुव ने कहा कि मड़ई मेला हमारी सांसकृति धरोहर है जिसे हम देखते आए है

इस सांस्कृतिक विरासत का पहचान को पीढ़ी दर पीढ़ी बनाए रखना आवश्यक है।उन्होंने टोनही डबरी का नाम बदलकर शिव शंकर नगर रखने की बात रखी।








  ग्राम समिति व ग्राम पंचायत के सयुक्त प्रयास से ग्राम वासियों का यह आयोजन छुरा अंचल में भगवान टंकेश्वर नाथ की नगरी में दूर दराज से मांघी पुन्नी के मेले मे क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में सम्मिलित होते है।सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू के साथ साथ रायपुर,फिंगेश्वर, व छुरा आस पास से आए हुए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भी भोले नाथ टंकेश्वर महादेव की जलाभिषेक कर पूजा आरती की व क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

   ग्राम सरपंच ,आयोजन समिति एवं ग्राम प्रमुखों ने सभी अतिथियों का पुष्पहार, श्रीफल व गमछा भेट कर स्वागत सम्मान किया।इस अवसर पर डा अजय राय, भारत लाल साहू, रूपनाथ बंजारे, देवमनारायण, सरपंच गणेश राम पक्तीय,राधे दीवान,भानु प्रताप,सरपंच यशवंत ठाकुर दुल्ला,नानक भाई साहू,मोनू,प्रकाश साहू,पहाड़ सिंग,देवनाथ ध्रुव,जगमोहन चंद्राकर,माधव राम चक्रधारी, डा ताराचंद साहू,खेलावन चंद्राकर, परस राम सिन्हा परमेश्वर राजपूत,तेजस्वी यादव सहित हजारों की संख्या में आस पास के क्षेत्रवासी मड़ई मेला में मौजूद थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads