राष्ट्रीय सतनामी परिचय सम्मेलन के लिए रूपरेखा बनाकर बाटी गई जिम्मेदारी.
राष्ट्रीय सतनामी परिचय सम्मेलन के लिए रूपरेखा बनाकर बाटी गई जिम्मेदारी.
रायपुर
राजधानी के "शहीद स्मारक भवन" में 19 फरवरी (रविवार) को आयोजित होने जा रहे राष्ट्र स्तरीय सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक- युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास अकादमी भवन में समाज की अहम बैठक आयोजित हुई जिसमें कार्यक्रम को अंतिम रूप देकर प्रमुखजनों को जिम्मेदारी बांटी गई ।कार्यक्रम में छ.ग. के अलावा देश के कई राज्यों में निवासरत सतनामी समाज के नवयुगल प्रतिभागी अपने लिए भावी मनचाहा जीवन साथी पंसद करने 19 फरवरी को राजधानी पहुंच रहे हैं।
कार्यक्रम में आने वाली भारी भीड़ की सुचारू व्यवस्था के लिए बैठक में आज पंजीयन काउंटर, प्रवेश व्यवस्था, मंचीय संचालन, पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथि सत्कार, भोजन व्यवस्था, निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर आदि के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी गई है जिसका सभी पदाधिकारियों ने बखूबी निर्वहन करने का संकल्प लिया है ।
👉आज की बैठक में अध्यक्ष के.पी. खण्डे, डॉ. जे.आर. सोनी, सुंदरलाल जोगी, चेतन चंदेल, पं. अंजोर दास बंजारे, प्रकाश बांधे, टिकेंद्र बघेल ,आर.के. पाटले, सुखनंदन बंजारे, मानसिंह गिलहरें, अरुण मंडल ,डॉ.अमित कुमार भारद्वाज ,घासीदास कोसले, कृपाराम चतुर्वेदी, संतोष महिलांग ,मनीष कोसरिया, नंदू मारकंडे, दयाराम जांगड़े, आसाराम लहरे, श्रीमती धनेश्वरी डांडे, गीतेश्वरी बघेल, संगीता बालकिशोर, द्रोपति जोशी, उषा सोनवानी ,डीडी. भारती, बुद्धेश्वर बघेल, उत्रसेन गहिरवारे, हरिराम भट्ट ,बाबा डहरिया, डॉ.हेमन्त डांडे, ईश्वर जोगी, राधेश्याम घृतलहरे,सनत गिलहरे, नीरज कोशले, प्रेम सोनवानी, कविदास बघेल, हेमंत नवरंगे ,मनोज टंडन ,राजू टंडन, नरसिंग नवरंगे, एसएल. आदिले सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।