गुंडे बदमाशों की गिरफ्तारी को सीएसपी खुद उतरे मैदान में
गुंडे बदमाशों की गिरफ्तारी को सीएसपी खुद उतरे मैदान में
सूर्योदय के पहले सांकरा सिलतरा बस्ती में पहुचे
सुरेन्द्र जैन /धरसीवा
अपराधों की रोकथाम तभी संभव है जब गुंडे बदमाश जेल की सलाखों में हों ऐंसे ही गुंडे बदमाशो को जेल की सलाखों तक पहुचाने उरला सीएसपी राजीव शर्मा खुद मैदान में उतरे ओर आधा दर्जन गुंडे बदमाशो को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक सोमबार सुबह सूर्योदय के पहले ही उरला सीएसपी राजीव शर्मा सिलतरा पुलिस चौकी क्षेत्र के सिलतरा व सांकरा पहुचे उन्होंने चौकी प्रभारी प्रियेस जॉन के साथ गुंडे बदमाशों के यहां दबिश दी सीएसपी की इस तरह की कार्यवाही से यह उम्मीद की जा रही है कि अपराधों पर कुछ तो अंकुश जरूर लगेगा।
*सीएसपी होकर भी जमीनी पुलिस जवान की तरह सक्रियता*
उरला सीएसपी राजीव शर्मा भले ही सीएसपी है लेकिन उनकी सक्रियता मौके पर सूचना मिलते ही तत्काल पहुचना हर बड़े छोटे मामले पर पैनी नजर रखना और थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश मार्गदर्शन देना उनकी खासियत है
क्षेत्र में ऐंसे कई मामले हुए जब सीएसपी राजीव शर्मा सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे इससे जनता में सीएसपी की एक अच्छे पुलिस अधिकारी के रूप में छवि तो बन ही रही है जनता का पुलिस पर विश्वास भी बढ़ने लगा है