क्राइम
क्षेत्रीय खबरे
*अज्ञात युवक का संदिग्ध अवस्था मे मिला शव*
सोमवार, 20 फ़रवरी 2023
Edit
*अज्ञात युवक का संदिग्ध अवस्था मे मिला शव*
*हत्या या कुछ और पीएम रिपोर्ट के बाद हॉगा स्प्ष्ट*
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
धरसीवा के सांकरा से टाटीबंध की ओर जाने वाली फोरलेन सड़क से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर खेत मे अज्ञात युवक का संदिग्ध अवस्था मे शव मिला है मृतक के सर में चोट का निशान है अब यह हत्या है या कुछ और पोस्ट मार्डम रिपोर्ट के बाद ही खुलाशा होगा।
सिलतरा चौकी पुलिस न सूचना मिलने पर अज्ञात शव को पोस्ट मार्डम ले लिए धरसीवा मरचुरी भेज् दिया है और पतासाजी शिनाख्ती के प्रयास में जुटी है
शव जिस जगह पर मिला है वह उरला व धरसीवा थाना क्षेत्र की सीमा कहलाती है
Previous article
Next article