मानसगान से गांव में बढ़ती है एकता की भावना : रूपसिंग साहू - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मानसगान से गांव में बढ़ती है एकता की भावना : रूपसिंग साहू

 मानसगान से गांव में बढ़ती है एकता की भावना : रूपसिंग साहू 



गरियाबंद

 ग्राम करकरा मे पटेल समाज एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मानसगान सम्मेलन कार्यक्रम का समापन हुआ इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि  के रूप में रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने कहां भगवान श्रीराम के चरित्र की जिस प्रकार साधारण भाषा में तुलसीदास ने श्री रामचरित मानस मैं दर्शाया है जहां आदितीय  हैं हमें यहां हमेशा प्रसन्न रहना चाहिए की राम चरित्र मानस के बातों को हमें अपने जीवन में उतार सके छत्तीसगढ़ की धरती पावन है जहां भगवान श्री राम का ननिहाल और माता कौशल्या का मायका है और भगवान राम यहां के भांजे है श्री राम चरित्र मानस से ही जीवन जीने का मार्गदर्शन एवं कला मिलता है मानस गान के आयोजन से गांव में एकता के संदेश के रूप में हमेशा मिलता है एवं शांति भावना हम सबको भाईचारा के रूप में सीखने के लिए प्रेरित करता है आप सब एक साथ मिलकर आने वाला पीढ़ी को भगवान राम की संदेश को गांव गांव पहुंचाने का काम तेजी से हो रहा है।



 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कुमारी बाई ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत करकरा ने कहा की हमें धार्मिक रूप से एक होने की आवश्यकता है हमारी समाजिक और संस्कृति विरासत गौरवपूर्ण है हमें अपने पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलकर सुख समृद्धि के साथ जीवन यापन करना चाहिए ग्रामीण समाज में किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं होना चाहिए इस अवसर पर तिलकराम पटेल, पितांबर पटेल ,केजूराम पटेल, हेमकुमार मूलचंद, निर्मलकर कुमार साहू ,हेमसिंह पटेल , परमेश्वर पटेल ,मेघनाथ, मदनलाल पंच, दादूराम यादव, पहाड़सिंह ध्रुव, हेमलाल नेताम, देवनारायण साहू, गणेशराम ध्रुव, देवनाथ ध्रुव, गंगाराम साहू, भानुप्रताप साहू ,नोहर साहू ,जागेश्वर ध्रुव, देवनारायण यदु ,श्रीमती धनेश्वरी पटेल ,भरत साहू, रूपनाथ बंजारे, चंदू साहू अजय राय, ताराचंद पटेल,नानकराम साहू, कोमल साहू,सुखचंद पटेल,मनोहर पटेल,समारू राम कोशले, अपतु राम पटेल,प्रेम लाल पटेल,मोनू साहू,अर्जुन नेताम ग्राम कोटवार, गणमान्य नागरिक सहित लगभग बड़ी तादाद में श्रद्धालु गन राम चरित्र मानस गान का सरवन कर रहे थे कार्यक्रम का संचालक सुखीराम साहू गुरुजी द्वारा किया गया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads