दशम राज्य स्तरीय सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
दशम राज्य स्तरीय सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
राजिम
प्रांतीय समाज गौरव विकास समिति रायपुर द्वारा दशम राज्य स्तरीय सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर्माधाम (बोरिया खुर्द रोड) संतोषी नगर रायपुर में दिनांक 14 फरवरी 2023 मंगलवार को संपन्न हुआ,जिसमें राज्य भर के चुनी हुई लगभग 50 प्रतिभाओं सहित 3 सामाजिक/ सांस्कृतिक सस्थाओं को सम्मानित किया गया। संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ० सुखदेवराम साहू "सरस" ने बताया कि पिछले 10 साल से प्रतिवर्ष सम्मान समारोह कार्यक्रम प्रदेश के भिन्न भिन्न स्थानों पर होता रहा है। इस वर्ष यह आयोजन शहर जिला साहू संघ के कर्माधाम भवन में संपन्न हुआ,
इस अवसर पर त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा के वरिष्ठ साहित्यकार जौंदी (चंपारण) निवासी रोहित कुमार साहू, "माधुर्य" को उनके द्वारा साहित्य, समाज सेवा एवम धर्म जागरण के क्षेत्र में किये गए निस्वार्थ एवम उल्लेखनीय कार्य और छत्तिसगढ़ि लोक वाद्य मांदर के कुशल वादक के रूप में "सामाजिक समरसता सम्मान 2023" से शाल श्री फल एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान करके कार्यक्रम के सारस्वत अध्यक्ष कबीर पंथ के धर्म गुरु आचार्य धर्मेंद्र साहेब के कर कमलों से सम्मानित किया गया|संस्था द्वारा सम्मानित की जाने वाली प्रतिभाओं में विशिष्ट समाजसेवी श्री जीवनलाल साहू धमतरी, श्री पुनऊ राम साहू डी डी नगर रायपुर, डॉ० श्रीमती बेनू समरीत रायपुर, कवियित्री श्रीमती अरुणा साहू रायगढ़, हास्य अभिनेता श्री दिलेंद्र कुमार साहू बालोद, चिकित्सक डॉ० शंकर लाल शील महासमुंद,श्री रेशम लाल जांगड़े के सुपुत्र डॉ० हेमचंद जांगड़े पीएचडी रायपुर, एनटीपीसी कोरबा के उप महाप्रबंधक (पर्यावरण) एवं साहित्यकार डॉ० माणिक विश्वकर्मा "नवरंग" रायपुर और शोध निदेशक एवं साहित्यकार डॉ० गौकरण प्रसाद जायसवाल रायपुर सहित 50व्यक्तियों एवम तीन सामाजिक संस्थाओं, संगम साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति मगरलोड, साकेत साहित्य परिषद सुरगी एवं छग प्रदेश लोक खेल एसोसिएशन रायपुर का नाम शामिल हैं।इस आयोजन के सारस्वत अध्यक्ष श्रद्धेय गुरुदेव श्री धर्मेंद्र साहेब जी प्रयागराज, विशेष अतिथि सेवानिवृत्त चीफ इंजी० श्री रामनाथ साहू रायपुर थे। इस अवसर पर समाज गौरव प्रकाशन समिति द्वारा प्रकाशित "सामाजिक अभिनंदनावली ग्रंथ," पं० घनश्याम प्रसाद साहू (संपादक, छत्तीसगढ़ संदेश) की "सामाजिक सम्मेलन और छत्तीसगढ़ संदेश साप्ताहिक समाचार पत्र का परिशिष्ट अंक का विमोचन किया गया।कार्यक्रम संयोजक डॉ सुकदेव राम साहू,"सरस "थे|कार्यक्रम के प्रथम सत्र में छत्तीसगढ़ के नामचीन साहित्यकार ,सीता राम साहू,श्याम', हेमू यादव,श्रवण कुमार साहू, " प्रखर ", सुशील भोले, शकुंतला तरार, अजय अमृततांशु,कन्हैया साहू,"अमित",मिनेश कुमार साहू, गुरुशरण साहू, ने अपनी अपनी उत्कृष्ट काव्य रचना का पाठ करके माहौल को ऊँचाई प्रदान किया| रोहित साहू, " माधुर्य "जी के इस उपलब्धि हेतु मकसुदन साहू, बरिवाला, मोहन लाल मानिकपन, किशोर निर्मलकर, भारत साहू, संतोष साहू, युगल साहू, केवरा यदु, कोमल सिंह, छग्गु यास अडिल, रामेश्वर रंगीला,प्रिया देवांगन, तुषार शर्मा, नरेंद्र साहू, श्रवण कुमार साहू, एवम रमेश सोनसायटी सहित अञ्चल के अनेक साहित्यिक सामाजिक संस्थाओ ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है|