शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे नियम बदलाव के चलते हितग्राहीको को राशन लेने मे भारी मुश्किल, अक्सर देखा गया भारी भीड़, आये दिन सर्वर की दिग्गत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे नियम बदलाव के चलते हितग्राहीको को राशन लेने मे भारी मुश्किल, अक्सर देखा गया भारी भीड़, आये दिन सर्वर की दिग्गत

 शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे नियम बदलाव के चलते हितग्राहीको को  राशन लेने मे भारी मुश्किल, अक्सर देखा गया भारी भीड़, आये दिन सर्वर की दिग्गत 



पोंड -चम्पारण (अभनपुर)


अक्सर शासन की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों मे  यह भीड देखा जा सकता है जो सरकार द्वारा जनता को निःशुल्क और कम दरो मे राशन देने के नाम पर वाहवाही लुटते है, पर वही जान सकता है जो राशन लेने के लिए लम्बी लाइन खडे होकर अपना बारी का इंतजार करता हो।




उचित मूल्य की दुकान मे पहले कार्ड देने पर राशन तौलकर दिये जाते है पर समय समय पर नियम बदलाव कर साथ अब तो जनता के हितैसी जनता को ही राशन देने के नाम पर परेशान करने मे लगे है

आधार सिडिंग के साथ अंगूठा लगाने के साथ अब तो मशीन  से ब्लु टूथ  तौल जोड़कर राशन दिया जाता है और सर्वर नहीं होने पर राशन लेने के लिए हितग्राहियो को एक दिन भी अपना समय बर्बाद करना पड़ता है। वही उपस्थित हितग्राहियो ने सरकार के इस बदलाव पर भारी आक्रोषित दिखे साथ ही बताया की सुबह से शाम तक सर्वर न होने पर अपने बारी का इंतजार करते समय निकल जाता, वही कहा सरकार के इस नियम पर कहा की भरस्टाचार रोकने के लिए कई उपाय बनावे पर ऊपर बैठे लोग ही करप्ट है तो जनता को आखिर क्यों परेशान करे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads