आरंग -आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बेमुद्दत धरना प्रदर्शन जारी समर्थन देने पहुंची जिला पंचायत सदस्य
आरंग -आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बेमुद्दत धरना प्रदर्शन जारी समर्थन देने पहुंची जिला पंचायत सदस्य
आरंग
धरना प्रदर्शन में बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की एवं अपनी मांगों को जायज बताया साथ ही हास्य व्यंग आदि के माध्यम से अपनी पीड़ा भी व्यक्त की वही आंदोलन को समर्थन देने पहुंची जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने प्रदेश सरकार की जमकर खिंचाई करते हुए आंदोलन में डटे रहने के लिए कहा ।ज्ञात हो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रदेश सरकार से घोषणापत्र के अनुरूप आंगनबाड़ी सहायिकाओं को कार्यकर्ता के रिक्त पद पर शत प्रतिशत एवं कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर पद पर शत-प्रतिशत पदोन्नति की मांग विभागीय सेवा भर्ती नियम में संशोधन एवं सरकार द्वारा अपने जन घोषणापत्र में घोषित नर्सरी शिक्षक पर उन्नयन कलेक्टर दर पर वेतनमान आदि की मांग कर रही है।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नंदनी चंद्राकर ,सचिव मीना साहू ,उपाध्यक्ष जानी चंद्राकर, कोषाध्यक्ष अहिल्या चंद्राकर, ममता साहू सीमा साहू,राजेश्वरी शर्मा, खिलेश्वरी बाई ,गोदावरी बाई ,सुनीता धृत लहरें ,लता चंद्राकर एवं जरोद छटेरा, सेमरिया, रानी सागर चरोदा, चकवे आदि विभिन्न गांव से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।