धमतरी -ऑटो को मारी ठोकर, 7 बच्चों की मौत, ड्राइवर सहित दो घायल... - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

धमतरी -ऑटो को मारी ठोकर, 7 बच्चों की मौत, ड्राइवर सहित दो घायल...

 धमतरी -ऑटो को मारी ठोकर, 7 बच्चों की मौत, ड्राइवर सहित दो घायल...





जितेंद्र महमल्ला /धमतरी 

 

कोरर। कोरर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें ट्रक की ठोकर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए, उसमें सवार 5 बच्चों की मौके पर ही और दो की बाद में मौत हो गई।घटना के बाद अफरा-तफरी मच गया।


जानकारी के मुताबिक बीएसएन पब्लिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद 8 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान आयुष केंद्र कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर ही पांच बच्चों की मौके पर मौत हो गई। 2 बच्चों ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। वहीं एक बच्चा घायल हो गया। इस घटना में ऑटो ड्रायवर भी गंभीर है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। गांव गांव में निजी स्कूल भवनों में खोल दिए गए हैं जहां पर न तो बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है और ना ही इस ओर शिक्षा विभाग ध्यान देता है। फिलहाल इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।





अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इन बच्चों की मौत हुई है-


1.रुद्रादेवी देवी ग्राम तुएगुहान 6 वर्ष


 2.रुद्र कुमार ग्राम तुएगुहान 7 वर्ष


 3. इशान मंडावी ग्राम बनोली 4 वर्ष


 4. मानव साहू 6 वर्ष ग्राम अस्तरा सहित 3 अन्य बालिका

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads