नदी मंच में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन बाल कवि रामेश्वर साहू ने किया संस्कृतिक मंच में काव्य पाठ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नदी मंच में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन बाल कवि रामेश्वर साहू ने किया संस्कृतिक मंच में काव्य पाठ

 नदी मंच में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन



बाल कवि रामेश्वर साहू ने किया संस्कृतिक मंच में काव्य पाठ


राजिम

 माघी पुन्नी मेला में संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सौजन्य में, त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा द्वारा,सांस्कृतिक मंच क्रं 2 में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें राजिम अंचल के  कवि रामेश्वर साहू ने  पैरी, सोंढू ,महानदी त्रिवेणी संगम बीच पीपल के छांव तले बैठे भोलेनाथ है राजिम महात्म्य पढ़कर राजिम के धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला,  इस अवसर पर, मुख्य अतिथि के रुप में जनपद पंचायत अध्यक्ष, पुष्पा जगन्नाथ साहू एवं नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र रेखा सोनकर राजिम के पार्षद पुष्पा गोस्वामी आदि उपस्थित थे। सुखेन साहू, नदी मंच प्रभारी किशोर निर्मलकर एवं मंच संचालक दिनेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा। कवि तुषार शर्मा ने मां वीणापानी की वंदना कर काव्य पाठ आरंभ किया त्रिवेणी संगम साहित्य समिति के अध्यक्ष मकसूदन बरीवाला ने कोका कोला के दुष्परिणामों को उजागर करते हुए देसी नींबू पानी का महत्व बताते हुए छत्तीसगढ़ी हास्य व्यंग की रचनाएं पढी, कभी मोहनलाल मानिकपन विलुप्त होते संस्कार पर रचनाएं प्रस्तुत किया,  साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ रमेश कुमार सोनसाइटी ने समसामयिक रचना नशा नाश की जड़ है रचना पढ़कर लोगों को नशा मुक्त होने के लिए प्रेरित किया, कवि छगेश्वर कुमार अडिग, रोहित साहू माधुर्य, संतोष प्रकृति, नूतन साहू एवं कवियित्री केंरा यदु मीरा, प्रिया देवांगन आदि साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads