*जगदलपुर में श्री राम भक्तो के द्वारा किया गया भजन - कीर्तन का कार्य*
*जगदलपुर में श्री राम भक्तो के द्वारा किया गया भजन - कीर्तन का कार्य*
जगदलपुर
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर क्रांतिकारी डेबरीघूर उद्यानिकी महाविद्यालय एवम् अनुसंधान केंद्र के छात्र/छात्राओं के द्वार धरमपुरा में स्थित श्री राम मंदिर जगदलपुर (बस्तर) में भजन - कीर्तन का कार्य किया गया। जिसमे श्री राम स्तुति,मंगल पाठ एवम् भोलेनाथ जी के भजन का रसपान किया गया।।
बता दे की यह मंदिर जगदलपुर का मुख्य आस्था का केंद्र है। इस मंदिर में प्रत्येक मंगलवार एवम् शनिवार को श्री राम भक्तो के द्वारा मंगलपाठ एवम् भजन गायन का कार्य किया जाता है। यह मंदिर दलपत सागर रोड में स्तिथ है जहा हजारों श्रद्धालु पूजा - अर्चना करते है।
भजन - कीर्तन में श्री राम भक्त गण लिलेश चंद्राकर,ऋषभ चंद्राकर,जय प्रकाश सिन्हा,हरीश कौशल,चुनेंद्र साहू,डोमेंद्र यादव,राहुल निषाद,चेतना साहू,कविता साहू,सपना साहू,तरुणा सिंह एवम मंदिर परिषद् के सदस्यगण और समस्त भक्त गण उपस्थित थे।