शिव जयंती पर ब्रम्हाकुमारीज़ नगरी में विशेष कार्यक्रम-----
शिव जयंती पर ब्रम्हाकुमारीज़ नगरी में विशेष कार्यक्रम-----
नगरी (धमतरी)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र नगरी में 87 वी शिवजयंती के पावन अवसर पर शिव की विशाल प्रतिमा सहित शंकर जी एवं लक्ष्मीनारायण की आकर्षक झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया गया,
इस अवसर पर आदरणीय राजयोगिनी सरिता दीदी तथा माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार ज्ञानेश्वर भाई तथा श्रीमती दिनेश्वरी नेताम (अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी), श्रीमती आराधना शुक्ला जी (नगर पंचायत अध्यक्ष नगरी), श्री अजय नाहटा (उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी), श्री विकल गुप्ता (अध्यक्ष कणेश्वर धाम ट्रस्ट समिति), श्रीमती चेलेश्वरी साहू (अध्यक्ष भाजपा मंडल मोर्चा), श्रीमती विनीता कोठारी (पार्षद वार्ड क्रमांक 5) सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं संस्था के समस्त भाई-बहन उपस्थित रहे।
, शिव जी की विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी एवं श्रीमती दिनेश्वरी नेताम द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया !शोभायात्रा में शिव जी के मधुर गीतों के साथ बस्तरिया नृत्य एवं बैंड की धुन गुंजित करते हुए नगर भ्रमण किया गया, तत्पश्चात राज ऋषि भवन सेवा केंद्र में शिव ध्वजारोहण किया गया ,मंचीय कार्यक्रम में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने अपने दिव्य उद्बोधन में सभी को 87 वी शिव जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को बताते हुए कहा कि परमात्मा शिव का अवतरण बुराइयों का नाश करने के लिए होता है आज विश्व में चारों तरफ पाप अशांति का वातावरण बढ़ते जा रहा है ऐसे समय में भगवान शिव अपने वायदे के अनुसार संसार में अवतरित हो चुके हैं तथा अपना कार्य कर रहे हैं ऐसे समय में हमें स्वयं को बदलना होगा और शांति की शक्ति को आत्मसात करना होगा उन्होंने आगे कहा कि शिवरात्रि आत्मा और परमात्मा के सच्चे संबंध की याद दिलाने वाला पर्व है इस पर्व पर हम पांच विकारों का त्याग करें और श्रेष्ठ जीवन बनाने का दृढ़ संकल्प करें इसी तारतम्य में श्री विकल गुप्ता जी ने कहा कि वास्तव में ब्रम्हाकुमारीयों का तपस्वी जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है उनके त्याग तपस्या और सेवा की भावना को अपने जीवन में आत्मसात करके हम अपना जीवन धन्य बना सकते हैं तत्पश्चात श्रीमती आराधना शुक्ला जी ने शिव की महिमा का बखान करते हुए कहा कि बुद्धि योग शिव से जोड़ने से जीवन में गुण और शक्तियां आती है ,अजय नाहटा उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी ने अपने दिल का उदगार भोलेनाथ के गीत से किया| अंत में पधारे हुए सभी भाई बहनों ने ब्रह्मा भोजन ग्रहण किया*|दिनांक 18 2023 को सुबह 8:30 बजे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव जी एवं श्री लखन लाल ध्रुव जी ,श्री भानेन्द्र ठाकुर जी ,श्री नरेश छेदैया जी ,श्री भरत निर्मलकर जी ,श्री पेमन स्वर्णबेर जी ,राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन के कर कमलों से राज ऋषि भवन नगरी में शिव ध्वजारोहण पश्चात 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन का आध्यात्मिक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ,इस अवसर पर भावना बहन जी ने शिव जयंती के उपलक्ष पर प्रकाश डाला , माननीय विधायक महोदय द्वारा शिव जयंती पर सभी भाई बहनों को बधाई दिया!राज ऋषि भवन वार्ड क्रमांक 7 में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के साथ-साथ चैतन्य देवियों की झांकी 18 एवं 19 फरवरी को शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक आयोजित की गई है|