माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा का महाकुंभ आज से हुआ शुरू - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा का महाकुंभ आज से हुआ शुरू

माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा का महाकुंभ आज से हुआ शुरू 



छत्तीसगढ़ 

माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा का महाकुंभ आज से शुरू हो गया। पहले दिन हाई स्कूल कक्षा दसवीं का हिंदी का पेपर था। बच्चे परीक्षा केंद्र से हंसते मुस्कुराते बाहर निकलते दिखाई दिए. परीक्षा हॉल से निकलते ही बच्चों से बातचीत की. इस दौरान छात्रों ने बताया कि हिंदी का पेपर सरल आया था और सभी प्रश्न उनके सिलेबस से ही आए हुए थे. अब अगला पेपर 4 मार्च को है। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई। जिले में कुल 65 केंद्र बनाए गए हैं। जिला मुख्यालय पर 2 केंद्र बना गए हैं। जिनमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शासकीय बालक हाई स्कूल शामिल हैं।वही गरियाबंद ब्लाक में 10 केंद्र बनाये गये है 


हम सुबह 8:30 शहर के वार्ड नंबर 2 संतोषी नगर स्थित कन्या हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पहुंचे। यहां देखा की कन्या स्कूल की छात्राओं का सेंटर बनाया गया था। जो गेट खुलने का इंतजार कर रही थी जैसे ही परीक्षा केंद्र का गेट खुला तो छात्राओं द्वारा लाइन लगाकर पहले अपने अपने रोल नंबर वोट पर लगे परिचय में तलाश की है उसके बाद वह गेट से आगे बढ़ी तो शिक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा रही थी। वहीं उनकी सामग्री भी चेक कर रहे थे वहीं कुछ छात्राओं के अतिरिक्त सामग्री थी उसको भी परीक्षा केंद्र के बाहर ही जमा करवाई गई।इस केंद्र में 257 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वही बालक हाई स्कूल में 242 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी


पहले दिन अच्छा पेपर जाने से खिले परीक्षार्थियों के चेहरे


अलिशा कनिष्का और सबरीना ने बतलाया,पहला पेपर हिंदी का रखा गया था जिससे सभी विद्यार्थियों का पेपर अच्छा गया जो प्रश्न आए थे वह भी बहुत सरल थे और सिलेबस के ही थे जिससे उनका पेपर काफी अच्छा गया उन्होंने परीक्षा केंद्र के बाहर निकल कर खुशी का इजहार भी किया।और साथ ही 4 मार्च शनिवार को अंग्रेजी विषय का एग्जाम की तैयारी करना भी बतलाया,

उड़नदस्ता की टीम द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया गया वहीं केंद्रअध्यक्षों से परीक्षा के विषय में जानकारी ली कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है या कोई परेशानी तो नहीं आ रही।


परीक्षार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हेल्पलाईन की शुरूआत की गई है।


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल के निर्देशानुसार हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे निरंतर विद्यार्थियों, पालकों, शिक्षकों द्वारा अपनी समस्याएं बनाई जा रही हैं। जिसका मंडल द्वारा त्वरित समाधान किया जा रहा है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads