*राजिम के कौर हॉस्पिटल के एक पूर्ण होने पर विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजित*
*राजिम के कौर हॉस्पिटल के एक पूर्ण होने पर विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजित*
राजिम
कौर हॉस्पिटल राजिम का हुवा एक साल पूर्ण विदित हो कि कौर हॉस्पिटल पूर्व में सोनी एंड कौर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल राजिम के नाम से संचालित था वर्तमान में कौर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम से गरियाबंद रोड पथर्रा मोड़ राजिम में संचालित है जिसका एक वर्ष पूर्ण होने के खुसी में गर्भवती माताओ के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये गए थे जिसमें डिस्काउंट के साथ सोनोग्राफी व निःशुक्ल सिकलिंग परीक्षण किये जिसमें 32 माताओ ने अपनी स्वास्थ्य परीक्षण करवाई जिसमें 14 सोनोग्राफी डिकाउंड में किया गया ।
गर्भवती माताओ के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किये गए जिसमें स्वास्थ्य माता का पुरस्कार दिया गया व सुंदर माता के लिए पूजा ठाकुर को पुरस्कृत किया गया व लक्की माता के लिए शांति कश्यप को चुना गया ,,हैप्पी माता के लिए अफ्रिम को सूचना गया सभी विजेता माताओं को आकर्षक पुरुस्कार हॉस्पिटल द्वारा दिया गए ज्ञात हो कि कौर हॉस्पिटल राजिम पूरे छत्तीसगढ़ के एक मात्रा ऐसे हॉस्पिटल है जहाँ लड़की होने पर निःशुक्ल डिलवरी सुविधा पंजीयन करवाने पर दिया जाता है और हर माह के एक तरीका को जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती माताओ का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है जिसमे अब तक हजारों लोगों ने लाभ ले लिए है । निःशुल्क चेकप व बेटी बचाओ अभियान का अब तक अनेकों लोगो ने लाभ लिए है व इस नेक कार्य का लोगो ने काफी प्रसंसा किया है । व अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में जानकारी दिए है ।