खरोरा नगर पंचायत वार्ड क्रमांक13 अग्रसेन वार्ड उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्यासी की हुई जीत, कांग्रेसियों मे ख़ुशी की लहर
खरोरा नगर पंचायत वार्ड क्रमांक13 अग्रसेन वार्ड उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्यासी की हुई जीत, कांग्रेसियों मे ख़ुशी की लहर
भरत कुम्भकार /खरोरा
खरोरा नगर पंचायत वार्ड क्रमांक13 अग्रसेन वार्ड उपचुनाव मे भाजपा के गढ मे सेंध लगाकर एकतरफा जीत दर्ज की ।
खरोरा के वार्ड क्रमांक 13अग्रसेन वार्ड मे भाजपा की महिला पार्षद उमा पंसारी के निधन के बाद खाली रहे वार्ड मे उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस के जीत से आई जहां कांग्रेस की निलम अग्रवाल ने भाजपा की प्रत्याशी पूर्णिमा धनकर को एकतरफा मात देते 96मतों से जीत हासिल की नीलम अग्रवाल की जीत घोषित होते ही नगर के कांग्रेसी पार्षद एंव कार्यकर्त्ताओ के हुजूम सडको पर उतर आतिशबाजी रंग गुलाल लगा खुब जश्न मनाया वही विजयी प्रत्याशी ने वार्ड भ्रमण कर जनता से आशिर्वाद लेते ,जीत के लिए भूपेश सरकार की योजना और विधायक के सक्रियता के साथ कार्यकर्त्ताओ की मेहनत को वजह बताई वही विधायक प्रतिनिधि रविंदर बबलू भाटिया ने कहा भूपेश बघेल सरकार कि लोकप्रियता और विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा जी के आम जनता में सौम्य सरल और जुझारू महिला की छवि तथा वार्ड में सभी समाज के उनके सम्मान में मतदान किया है और नगर पंचायत खरोरा भाजपा के अध्यक्ष अनिल सोनी के विरोध और खरोरा में उसकी विफलता ही वार्ड में कांग्रेस पार्टी की सफलता का कारण बना है साथ ही नगर पंचायत खरोरा के कांग्रेसी पार्षदों का सामुहिक प्रयास और मेहनत से हमारी कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हुई है!
वार्ड में आम मतदाताओं और समाज प्रमुखों में चर्चा रहा है कि विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के हमारे समाज के लिए जो सहयोग और कार्य किए हैं उनके सम्मान में हमको आभार के रूप में कांग्रेस को मतदान करना है!
वहीं वार्ड चुनाव में कांग्रेस पार्टी से प्रभारी रहे रविंदर बबलू भाटिया, पार्षद सुरेन्द्र गिलहरे, कपिल नशीने, पूर्णेन्द्र पाध्याय,न.पं. उपाध्यक्ष पन्ना देवांगन, भरत कुंभकार, खुबी डहरिया, राहूल मरकाम, ज़ुबैर अली सभी का मेहनत वार्ड में कारगार साबित हुआ !