रायपुर जिला शिक्षाधिकारी की उपस्थिति मे बैठक,शासन के समस्त आदेश एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन करने किया निर्देशित 16 जून 2023 से प्रारम्भ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

रायपुर जिला शिक्षाधिकारी की उपस्थिति मे बैठक,शासन के समस्त आदेश एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन करने किया निर्देशित 16 जून 2023 से प्रारम्भ

रायपुर जिला शिक्षाधिकारी की उपस्थिति मे बैठक,शासन के समस्त आदेश एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन करने किया निर्देशित   16 जून 2023 से प्रारम्भ 



अभनपुर 

डी. ई.ओ. रायपुर आर एल  ठाकुर द्वारा विकासखण्ड अभनपुर के समस्त शासकीय शालाओं के संस्था प्रमुखों का बैठक दिनांक 08.06.2023 को ग्रेसीयस कॉलेज अभनपुर के सभागृह में लिया गया। इस बैठक में समस्त प्राचार्य, समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठक, समस्त संकुल समन्वयक की उपस्थिति सुनिश्चित की गई। बैठक में शासन के समस्त आदेश एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन करने निर्देशित किया गया।



 नया सत्र 16 जून 2023 से प्रारम्भ हो रहा है इसके लिए समस्त प्रकार की तैयारी साथ ही समस्त विभागीय जानकारी जैसे शाला खुलने के पूर्व तैयारी, शाला प्रवेशोत्सव, निर्माण कार्य, सुघ्घर पढवईया, एफ एल एन, स्वछ विद्यालय व शालासिद्धि, इंस्पायर अवार्ड, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश, इको क्लब, शाला प्रबंधन समिति, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, सभी प्रकार की छात्रवृति, सरस्वती सायकल योजना, असर एवं एन ए एस सर्वे, शाला सुरक्षा, शाला सौंदर्यीकरण, जाति निवास प्रमाण पत्र, पी एम पोषण आहार योजना, G20 जनभागीदारी पखवाड़ा की विस्तारपूर्वक जानकारी डी ई ओ  रायपुर द्वारा दी गई। सभी संस्था प्रमुखों को बताया गया कि इन सभी योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु उनकी जिम्मेदारी और भूमिका क्या होगी। साथ ही यह भी निर्दशित किया गया कि 16 जून से शाला प्रारम्भ होते ही सभी शिक्षकों की शाला समय मे उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए और अध्यापन समयसारणी अनुसार प्रतिदिन किया जाए। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि छात्रहित को सर्वोपरि मानते हुए सभी अपने काम पर फोकस करें,  विभागीय गरिमा का ध्यान रखते हुए समय पर कार्य सम्पन्न किया जाए, जितना बेहतर हो सके उतना अच्छा काम करें, जिले में शिक्षा की गुणवत्ता उच्च स्तर बनाये रखने हेतु सभी अपेक्षित सहयोग करे, सभी शिक्षकों में कार्यों का विभाजन कर कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न किया जाए तथा दस्तावेज सुरक्षित रखें।

इस बैठक में बी ई ओ अभनपुर ए बी गुप्ता, बी आर सी सी  अभनपुर भागीरथी बघेल, ए बी ओ धनेश्वरी साहू, समस्त संकुल समन्वयक, समस्त प्राचार्य, समस्त प्रधापाठक सहित कुल 336 अकादमिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अभनपुर ए बी गुप्ता ने सभी संस्था प्रमुख एवं समन्वयक से आदेशों, निर्देशो का पालन करने अपील किया। बी आर सी सी अभनपुर भागीरथी बघेल ने सभी से अपेक्षित सहयोग की अपील करते हुए आभार व्यक्त किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads