2 जून को विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव करेंगे पाँच जगहों पर किसान कुटीर निर्माण का भूमिपूजन,,,,विधानसभा में तूफ़ानी दौरा,,,,, - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

2 जून को विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव करेंगे पाँच जगहों पर किसान कुटीर निर्माण का भूमिपूजन,,,,विधानसभा में तूफ़ानी दौरा,,,,,

  2 जून को विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव करेंगे  पाँच जगहों पर किसान कुटीर निर्माण का भूमिपूजन,,,,विधानसभा में तूफ़ानी दौरा,,,,,




जयलाल प्रजापति /नगरी

,, डॉ  लछमी ध्रुव विधायक के अनुशंसा पर कृषि उपज मंडी समिति के दुबारा स्वीकृत  

किसान कुटीर निर्माण जिसकी प्रत्येक की लागत 13,50 लाख है जिसका निर्माण आदिम जाती सेवा सहकारी समिति (सोसाइटी)  मूल मंडी प्रांगण में किया जायेगा सुबह 10 बजे नगरी में किसान कुटीर निर्माण एवं कृषि उपज मंडी रोड गवराव पथ में स्वागत दुवार जिसकी लागत 15,28 लाख है

11 बजे भूमिपूजन बेलरबहारा उप मंडी प्रांगण ,12 बजे आदिम जाति सेवा सहकारी समिति साँकरा किसान कुटीर निर्माण,1 बजे सिहावा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति 3 बजे गटसिल्ली आदिम जाति सेवा सहकारी समिति उप मंडी प्रांगण में किसान कुटीर निर्माण का भूमि पूजन किया जाएगा



जिसमे विधायक के साथ इस्थानीय सभी जन प्रतिनिधि भी कार्यक्रम सामिल रहेंगे कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष हरिश चंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया भूपेश बघेल सरकार में किसान हितैषी मनसा,के अनुरूप किसानों को दिये जा रहे सुविधा किसान कुटीर निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में किसान भाई अधिक से अधिक संख्या में उपास्थि होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किए हैं

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads