ब्रह्माकुमारीज न्यू प्लासिया इंदौर मे संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका मम्मा का 58 वा स्मृति दिवस मनाया
ब्रह्माकुमारीज न्यू प्लासिया इंदौर मे संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका मम्मा का 58 वा स्मृति दिवस मनाया
इन्दौर
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के जोनल आफिस ओम शांति भवन न्यू पलासिया इंदौर में संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी योगशक्ति मातेश्वरी का 58 वा अव्यक्ति आरोहण का स्मृति दिवस मनाया गया । प्रातः से सभी गहन योग साधना की तपस्या की गई सेकड़ों संस्था के भाई -बहन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजयोगिनी आरती दीदी ने कहा कि मातेश्वरी जी को हम सभी स्नेह से मम्मा कहते थे। मम्मा का व्यक्त्तिव बहुत ही प्रभावशाली था उन्होने ज्ञान मंथन, आत्म निरक्षण धारणा आंतरिक खुशी की विशेषता से सम्मपन थी । उनकी दृष्टि इतनी पावरफूल थी की अशांत व्यक्ति जो उनसे मिलने आता था उनकी दृष्टि पाकर मंत्र मुग्ध ओर मन शांत हो जाता था ऐसा उनका अलोकितापूर्ण आभा मंडल था।
भगवान के ईश्वरीय ज्ञान को मम्मा ने बहुत ही रमणीक और सरल शब्दों में व्याख्या करके सभी को समझाया और मम्मा गंभीरता मूर्त के साथ देवीगुणों से सम्मपन्न थी। एक बार ओम मंडली में अंग्रेजो के समय केस चला तब मम्मा कोर्ट में गई और स्पष्ट शब्दों में भगवान आया है ओर उसका परिचय दिया कि किस प्रकार कार्य किया जा रहा है उनकी वाकपटुता ओर चेहरे का तेज देख कर न्यायाधीशगण मोन हो गये और केस पत्म कर दिया।
मम्मा का जीवन एक फरिश्ते के समान था और कहती थी की ना किसी से दुख लो और ना किसी को दुख दो।
आदरणीय पूर्व जस्टिस भ्राता बीडी राठी जी ने मम्मा के संस्मरण में सुनाया कि मम्मा ने सदा हाँ जी का पाठ बजाया। मम्मा गंभीरता के साथ साथ रमणीक भी थी।
आदरणीय भाता सुरेश गुप्ता जी न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ने कहा कि मम्मा के जैसा दूसरा ना कोई था ना कोई होगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मम्मा की तस्वीर पर अपनी स्नेहमई श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद सभी को सम्मा निमित लगाये गये भोग के प्रसाद का वितरण किया गया।