ब्रह्माकुमारीज आगर मे मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती मां का 58 वा स्मृति दिवस , मनाया
ब्रह्माकुमारीज आगर मे मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती मां का 58 वा स्मृति दिवस , मनाया
आगर
आगर सेवा केंद्र प्रभारी बीके किरण दीदी जी ने भी सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों को मां जगदंबा सरस्वती के कई चरित्रों की कहानी सुना कर उनके गुणों का गुणगान करते हुए बताया कि मातेश्वरी जी अतुल्य प्रतिभा की धनी थी वह संगम युग पर सर्व गुणों की खान थी। जिन्होंने अपने चलन और चेहरे से परमात्मा की कई दिव्य शक्तियों और गुणों का साक्षात्कार करवाया ।
बीके किरण दीदी ने बताया कि मम्मा केवल कहती नहीं थी अपितु करके भी दिखाती थी कथनी और करनी उनकी समान होती थी।। आज हम सब हमारी मीठी मम्मा का 58 वा स्मृति दिवस मना रहे हैं तो हम सभी भाई-बहन उनके निमित्त अपने श्रद्धा सुमन यही अर्पित करें कि हम भी मां जगदंबा सरस्वती के व्यक्तित्व के समान अपना जीवन बनाएं और उनके द्वारा दिया गया शिक्षाओं को अपने जीवन में हम अवश्य धारण करें बीके किरण दीदी ने बताया कि मां जगदंबा सरस्वती पवित्रता दिव्यता स्वच्छता सभ्यता सर्व गुण की खान थी और वह परमात्मा शिव द्वारा ज्ञान की देवी सरस्वती के रूप में इस सृष्टि पर विराजमान थी। तत्पश्चात कार्यक्रम में सभी भाई बहनों ने ईश्वरीय महावाक्य सुने परमात्मा भोलेनाथ शिव बाबा को भोग स्वीकार कराया गया तथा सभी भाई बहनों ने अंत में मम्मा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये । कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और वरिष्ठ नागरिक भजन जिज्ञासु जी ने में भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए