शिक्षा विभाग की तत्परता से सेवानिवृत्त कर्मचारियों में हर्ष
शिक्षा विभाग की तत्परता से सेवानिवृत्त कर्मचारियों में हर्ष
आरंग
बुधवार 31 मई को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी शिक्षक रामावतार शर्मा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला टेकारी एवं खेतू प्रसाद सिन्हा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला मोहमेला को विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग निहाली प्रसाद कुर्रे ने तत्परता दिखाते हुए 31 मई को ही पी पी ओ आदेश अर्थात पेंशन प्रारंभ अदायगी आदेश प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुर्रे ने बताया कि दोनों कर्मचारियों ने 35 वर्ष से भी अधिक सेवा कर अपनी अधिवार्षिकी आयु 62 वर्ष पूर्ण कर ली है तथा उन्होंने इसके लिए संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन विभाग रायपुर को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ-साथ सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आलोक चांडक,सहायक ग्रेड 2 केशव डहरिया, गिरधर ढिढी, घनश्याम राट्रे, सहायक ग्रेड 3 पीडी मानिकपुरी,लक्की डहरिया एवं संकुल समन्वयक गण प्रफुल्ल मांझी व परमेश्वर चतुर्वेदानी, शिक्षक अरविन्द वैष्णव के साथ-साथ याशिका शर्मा भुनेश्वरी कुंजे, डागेश्वर साहू समस्त स्टाफ आदि की भी उपस्थिति रही ।