*मरार पटेल समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्मानीय श्री राजेंद्र नायक पटेल जी के साथ मरार समाज के अनेकों साथियो ने किया भाजपा प्रवेश।* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मरार पटेल समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्मानीय श्री राजेंद्र नायक पटेल जी के साथ मरार समाज के अनेकों साथियो ने किया भाजपा प्रवेश।*

 *मरार पटेल समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्मानीय श्री राजेंद्र नायक पटेल जी के साथ मरार समाज के   अनेकों  साथियो ने किया भाजपा प्रवेश।* 



नयापारा -राजिम/--- धमतरी/--

  एकात्म परिसर पार्टी कार्यालय में अखिल भारतीय मरार,माली,कुशवाहा, मौर्य,सैनी,महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र नायक सहित पटेल समाज के रायपुर संभाग से 28 समाज प्रमुखों ने प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण साव,छत्तीसगढ़ के प्रभारी श्री ओम माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह रायपुर दक्षिण के विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल राजेश मूणत सांसद श्री सुनील सोनी के समक्ष भाजपा प्रवेश कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

 श्री राजेंद्र नायक जी भाजपा के प्रति सदैव समर्पण,सम्मान, निष्ठा,से जुड़े रहे ।

 भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 9 साल बेमिसाल सेवा सुशासन संकल्प समर्पण गरीब कल्याण के 9 साल पूर्ण होने पर भाजपा प्रवेश कर समाज के लोगों को एक संदेश दिया है कि हमारा मरार पटेल समाज सीधा साधा सरल सहज साग सब्जी उत्पादन करने वाला समाज है, जिसका फायदा हमेशा राजनीतिक दल उठाते रहे हैं ,मगर अब श्री राजेंद्र नायक पटेल जी के नेतृत्व में निश्चित रूप से मरार पटेल समाज को  अपना अधिकार प्राप्त होगा और भारतीय जनता पार्टी से हमारे समाज को विधायक और सांसद जैसे प्रतिनिधित्व से सुशोभित करने का अवसर प्राप्त होगा ।

अखिल भारतीय मरार माली कुशवाहा मौर्य सैनी महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष श्री राजेंद्र नायक पटेल को भाजपा प्रवेश करने पर मैं रानी पटेल जिला पंचायत सदस्य रायपुर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं। छग.प्रदेश मरार समाज के सभी क्षेत्र के पदाधिकारीयो सहित महिला सशक्तिकरण की सदस्य डीगेश्वरी पटेल , लता पटेल,समस्त समाज प्रमुखों ने बधाई दी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads