नगर में २७ जनवरी २०२४ से ३१ जनवरी २०२४ तक पांच दिवसीय १०८ कुंडीय मारुति महा यज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन पर जुटे
नगर में २७ जनवरी २०२४ से ३१ जनवरी २०२४ तक पांच दिवसीय १०८ कुंडीय मारुति महा यज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन पर जुटे
गरियाबंद
नगर में २७ जनवरी २०२४ से ३१ जनवरी २०२४ तक पांच दिवसीय १०८ कुंडीय मारुति महा यज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन होना है इस हेतु आज नगर के गायत्री मंदिर में आयोजन समिति के प्रमुख लोगों की आवश्यक बैठक रखी गई । यह महायज्ञ लोमश ऋषि आश्रम के पीठाधीश संत श्री सिद्धेश्वरानंद जी महाराज के मार्गदर्शन में सम्मान होना है ।महायज्ञ के मुख्य यज्ञाचार्य पं.लक्ष्मीनारायण शास्त्री चंडी मंदिर घुचापाली होंगे साथ ही भागवताचार्य पं रामकुमार शर्मा जी एवम १५१ ब्राम्हणों के मार्गदर्शन में महायज्ञ सम्पन्न होगा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नगर की एक और बड़ी बैठक कर समिति विस्तार किया जवेगा आज की बैठक में मनोज खरे ,परस देवांगन , हरीश ठक्कर ,तरुण यादव ,प्रकाश निर्मलकर ,बसंत मिश्रा, भानुप्रकाश सिंह राजपूत , नरेंद्र तिवारी, बिनोद दुबे ,खादानंद दुबे , गौरव पटेल , छगन यादव ,नाथूराम निषाद उपस्थित रहे।