*महानदी महाआरती में शामिल हुए राजिम विधायक अमितेश शुक्ल* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*महानदी महाआरती में शामिल हुए राजिम विधायक अमितेश शुक्ल*

 *महानदी महाआरती में शामिल हुए राजिम विधायक अमितेश शुक्ल*


 

राजिम 

गंगा दशहरा महापर्व के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह ही इस वर्ष भी त्रिवेणी गंगा महा आरती विप्र समिति राजिम द्वारा बड़े ही भव्यता एवं दिव्यता के साथ महानदी महाआरती आरती घाट राजिम में की गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित होकर आरती उतारी एवं महानदी मैया से सुख समृद्धि की कामना की। सौभाग्य की बात है,कि इस बार गंगा दशहरा महाआरती में शामिल होकर प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक अमितेश शुक्ल जी ने अत्यंत श्रद्धा एवं भावपूरित होकर महानदी मैया की आरती उतारी एवं छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए मां गंगा से प्रार्थना की।



साथ ही नदी में पर्याप्त पानी नहीं होने पर गहरी चिंता व्यक्त की। धर्म सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि महानदी महाआरती संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए एक धर्म ध्वज है, जिसमें सभी सहभागी बनकर स्वयं व राष्ट्र का कल्याण करें।विप्र समिति द्वारा दिए गए आवेदन को गंभीरता से लेते हुए महाआरती के लिए आवश्यक सामग्री एवं ध्वनि विस्तार यंत्र हेतु ₹50000/-- देने की घोषणा की। धर्म सभा को फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू एवं विप्र समिति के संरक्षक पं. अर्जुन नयन तिवारी ने भी संबोधित किया। आरती में विशेष रूप से भूपेंद्र पांडे, पदुम पांडे, मदन मोहन वैष्णव, मनीष पांडे, संस्कार मिश्रा, ऋषि तिवारी पद्मा दुबे, प्रीति पांडे, सीमा शर्मा, सुनील तिवारी, गिरीश राजानी, रामकुमार साहू, राम कुमार गोस्वामी, रामनारायण साहू, आदि सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे। संगीत टीम डिगेश्वर साहू,रामकुमार देवांगन आदि ने सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं आरती संचालक डॉ. संतोष शर्मा कुंभज के साथ मधुर सुरसरिता प्रवाहित की, जिससे उपस्थित जनसैलाब मंत्रमुग्ध हो गए। समिति के अध्यक्ष पं. राम शर्मा ने विधायक महोदय एवं महा आरती में प्रत्यक्ष परोक्ष सहयोग करने वाले समस्त श्रद्धालु जनों का आभार व्यक्त किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads