सामुदायिक स्वास्थ्य आरंग से सेवा निर्वित्त पूनम यादव का किया गया विदाई एवं सेवा सम्मान
सामुदायिक स्वास्थ्य आरंग से सेवा निर्वित्त पूनम यादव का किया गया विदाई एवं सेवा सम्मान
आरंग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग मे एनएनए पद मे पदस्थ पूनम यादव अपने अर्धवार्षिकी पूर्ण कर 30 जून को सेवा निर्वित्त हुए है को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा विदाई एवं सेवा सम्मान कार्यक्रम रखा गया था खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ के एस रॉय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग मे दिए योगदान को याद करते हुए पुष्प गुच्छ श्रीफल एवं साल भेट कर सम्मान किया गया।
उन्होंने बताया की 37 वर्ष की सेवा अवधि मे वे लम्बे समय तक आरंग मे कार्यरत रहे कुष्ठ कार्यक्रम से लेकर विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम फाइलेरिया, पल्स पोलियो, मितानिन कार्यक्रम के अलावा जीवन दीप समिति का सफल संचालन उनके द्वारा किया गया, सभी उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना किया और सफलता पूर्वक सेवा पूर्ण करने पर बधाई दी, ब्लॉक अध्यक्ष सालिक नौरंगे और संघ पदाधिकारीयों द्वारा उनको मोमेंट भेट कर सेवा सम्मान प्रदान किया इस अवसर पर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रॉय, डॉ ए एन टोप्पो, डॉ तोषण टोडर, डॉ एन एल भुवार्य, डॉ हरीश बाघ, डॉ विजय डेमरा, डॉ श्रीवास्तव, डॉ स्वप्निल चंद्राकर, डॉ जयंत, डॉ शिल्पा कटारिया, डॉ देवेन्द्र बंजारे, डॉ शिवानी नायक, डॉ भूपेश गेंन्द्रे, अरविन्द चंद्राकर, बीपीएम दीपक मिरे, मुकेश टंडन, वरिष्ठ पत्रकार रोशन चंद्राकर, महेश चंद्राकर, बेदराम चतुर्वेदी, जयप्रकाश गेंन्द्रे, नरेश साहू, ईश्वर कन्नौजे, शिव साहू, शाहीन खा, चंद्रशेखर रॉव, पी घोष, गोपाल चंद्राकर,संतोष कन्नौजे, सुरजा, नूतन टंडन, राम कुमार साहू, चित्रकांत साहू, असवन टंडन, भुनेश्वर खंडेलवाल, टकेश सेन, मुकेश साहू, गिरधर साहू, भावना कन्नौजे, वेद देवागन, सुधराम कँवर एवं बड़ी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।