आरंग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे अवकाश दिवस में भी पांच आपरेशन....
आरंग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे अवकाश दिवस में भी पांच आपरेशन....
आरंग :
- स्थानीय अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे आज एक साथ 05 ऑपरेशन द्वारा सुरक्षित प्रसव हुआ है, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ के एस रॉय ने जानकारी मे बताया की आरंग मे स्त्रीरोग विशेषज्ञ चिकित्सक एवं शिशुरोग विशेषज्ञ चिकित्सक की पदस्थापना होने से लगातार ऑपरेशन द्वारा सुरक्षित डिलीवरी हो रहा है,
पहले गर्भवती माताओं को जिनका ब्लड कम होता था, जिनको बी पी व अन्य समस्याओ के कारण रायपुर रिफर किया जाता था अब विशेषज्ञ डॉक्टर्स के आने से छेत्रवासियों को बहुत लाभ हो रहा है आरंग मे ब्लड स्टोरेज खुलने से अस्पताल मे ही ब्लड चढ़ाया जाता है तथा सभी प्रकार की जांच अस्पताल मे हो रहा है, उन्होंने स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ विजय डेमरा, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ हरीश बाघ व उनके टीम को बधाई भी दिया है।