ब्रह्माकुमारीज मण्डला के द्वारा "विश्व शांति भवन" के सभागृह में डॉक्टर्स डे और नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस का किया कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारीज मण्डला के द्वारा "विश्व शांति भवन" के सभागृह में डॉक्टर्स डे और नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस का किया कार्यक्रम
मण्डला :-
ब्रह्माकुमारी संस्थान मंडला के द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष पर स्थानीय सेवा केंद्र विश्व शांति भवन में डॉक्टर्स का सम्मान कार्यक्रम रखा गया।
मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, पड़ाव सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ श्याम रौतेला, डेंटलिस्ट डॉ राहुल पमनानी, डॉ मयंक प्रजापति, डॉ जितेंद्र महोबिया, डॉ मुकेश साहू,योगीराज हॉस्पिटल के मैनेजर भ्राता गौरव यादव एवम अन्य डॉक्टर्स के साथ ब्रह्माकुमार भाई बहनें उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन ने सभी डॉक्टर्स का तिलक लगाकर और गुलदस्ते देकर स्वागत किया।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने सभी डॉक्टर्स का शब्दपुष्पों से स्वागत किया।
डॉ मयंक प्रजापति ने कहा कि डॉक्टर्स अपने मरीजों को स्वस्थ रखने का हर सम्भव प्रयास करते हैं। सभी को बताया कि जो मानसिक, शारिरिक और आध्यात्मिक रूप से संतुलित है वही स्वस्थ है।
ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी डॉक्टर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य डॉक्टर्स के कर्तव्यों, महत्व और योगदान के बारे में लोगों को जागरूक करना है। यह दिन हमें चिकित्सकों के प्रति उन अहम योगदान के लिए अपना आभार व्यक्त करने का अवसर देता है
इसके साथ सभी डॉक्टर्स ने अपने अनुभव और विचार रखे।
डॉक्टर्स डे में उपस्थित सभी डॉक्टर्स का सम्मान किया गया। ब्रह्माकुमारीज की ओर से ईश्वरीय भेंट दी गई, इसके साथ सभी को सेन्टर का भोग भी दिया गया।
सभी डॉक्टर्स बहुत खुश हुए, सभी ने डॉक्टर्स का सम्मान करने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनो का धन्यवाद दिया।
साथ ही साथ नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर चार्टर्ड अकाउंटेंट और अकाउंटेंट से सम्बंधित सभी का सम्मान कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सभी का पुष्पगुच्छों से स्वागत किया और ईश्वरीय भेंट दिया गया। इस कार्यक्रम में मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, पड़ाव सेवाकेंद्र प्रभारी ओमलता दीदी, चार्टर्ड एकाउंटेंट भ्राता अंकित अग्रवाल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विजय सोनवानी, अकाउंटेंट आशीष सोनवानी एवम अन्य अकाउंटेंटस के साथ ब्रह्माकुमार भाई बहनें उपस्थित रहे।