*कन्या शाला राजिम में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया*
*कन्या शाला राजिम में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया*
राजिम
गत दिवस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष पद्मा दुबे के मुख्य आतिथ्य, प्राचार्य के के यदु की अध्यक्षता एवं विशेष आमंत्रित सदस्य दानवीर राजेंद्र गुप्ता सपरिवार व समस्त स्टाफ के विशिष्ट आतिथ्य में नव प्रवेशी बच्चों को गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया गया, साथ ही शासन के निर्देशानुसार निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई।
इस गरिमामय अवसर पर पद्मा दुबे ने अपने उद्बोधन में बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रेरित किया गया एवं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर यथासंभव स्वयं के द्वारा समाधान करने की बात कही गई। उदारमना एवं समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता दंपति के द्वारा भी आशीष वचन देकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पिछले सत्र में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले आठवीं से बारहवीं तक के छात्राओं को स्वयं के द्वारा शील्ड, पाठ्य पुस्तकें एवं अन्य सामग्रियां प्रदान की गई। जिसके लिए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य कृष्ण कुमार यदु ने आभार व्यक्त करते हुए सत्र के शुभारंभ अवसर पर बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन संस्था के व्याख्याता डॉ. संतोष शर्मा ने किया। उक्त अवसर पर संस्था के व्याख्याता एवं शिक्षकगण सुमंत कुमार ध्रुव, विवेक शर्मा, बी.एस कोराम, पापिया दास, चेमीन साहू, नीरा तिवारी, किरण शर्मा, अनुपमा ठाकुर, एच.एल गिलहरे, भान सिंग साहू, किरीथ निर्मलकर ढालेन्द्र साहू, योगेश्वरी देवांगन, उमेश राठौर, नरेंद्र साहू, प्रगति दुबे एवं अध्ययनरत समस्त छात्राएं उपस्थित थी।