जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने बच्चों को पाठ्य सामग्री बांटकर मनाया जन्मदिन, पचास मातृशक्तियों का किया सम्मान
जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने बच्चों को पाठ्य सामग्री बांटकर मनाया जन्मदिन, पचास मातृशक्तियों का किया सम्मान
आरंग
जिला पंचायत सदस्य रायपुर क्षेत्र के ग्राम भिलाई में श्रीमती रानी केजू पटेल ने आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं व मितानिनों का अंगवस्त्र, शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। साथ ही उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर आंगनबाड़ी के छोटे छोटे बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण किया।उन्होंने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल सफलता पूर्वक पूर्ण होने के तथा उनके बताए रास्ते का अनुशरण करने का प्रयास सभी कार्यकर्ता कर रहे हैं। इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने जन्मदिन पर कुछ न कुछ वितरण करते हैं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी तमासिवनी चंपारण मंडल के अध्यक्ष नारायण यादव, महामंत्री तोषण साहू ,जिला पंचायत प्रतिनिधि केजूराम पटेल, जनपद सदस्य किशोर साहू, जनपद सदस्य रविंद्र चंद्राकर, गैंदलाल साहू, कामतू साहू,नीलकंठ निर्मलकर,गणेश निर्मलकर,गौतम साहू,बेनीराम साहू, रुपेश निर्मलकर,सरपंच जयनारायण साहू,उत्तम साहू, बिरझू यादव,रामाधार साहू दामेश्वरी साहू,शकुन साहू,कांति साहू, टोमस साहू, गुलाब धीवर,कुमारी साहू,माला साहनी,कुंती चंद्राकर,कांति साहू,नीरा साहू,हेमपुष्पा सोनवानी,प्रमिला निर्मलकर,सीता निर्मलकर, टामीन साहू,जयंती साहू, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।