ब्रह्माकुमारीज मंडला द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर स्थानीय सेवा केंद्र विश्व शांति भवन में डॉक्टर्स का किया सम्मान
ब्रह्माकुमारीज मंडला द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर स्थानीय सेवा केंद्र विश्व शांति भवन में डॉक्टर्स का किया सम्मान
मण्डला
.ब्रह्माकुमारी संस्थान मंडला के द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष पर स्थानीय सेवा केंद्र विश्व शांति भवन में डॉक्टर्स का सम्मान कार्यक्रम रखा गया।
मंडला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, पड़ाव सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ श्याम रौतेला, डेंटलिस्ट डॉ राहुल पमनानी, डॉ मयंक प्रजापति, डॉ जितेंद्र महोबिया, डॉ मुकेश साहू,योगीराज हॉस्पिटल के मैनेजर भ्राता गौरव यादव एवम अन्य डॉक्टर्स के साथ ब्रह्माकुमार भाई बहनें उपस्थित रहे।
डॉक्टर्स डे में उपस्थित सभी डॉक्टर्स का सम्मान किया गया। ब्रह्माकुमारीज की ओर से ईश्वरीय भेंट दी गई, इसके साथ सभी को स्वल्पाहार भी दिया गया।