सामाजिक सांस्कृतिक संस्था वक्तामंच के अध्यक्ष राजेश पराते जी ने पद्मा दुबे जी के माध्यम कवयित्री त्रिवेणी नाग जी का विशेष सहयोग कर दिया मानवता जा संदेश
सामाजिक सांस्कृतिक संस्था वक्तामंच के अध्यक्ष राजेश पराते जी ने पद्मा दुबे जी के माध्यम कवयित्री त्रिवेणी नाग जी का विशेष सहयोग कर दिया मानवता जा संदेश
राजिम
विगत दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वृंदावन सभागार में कवयित्री त्रिवेणी नाग जी के द्वारा विरचित "पुस्तक बादर उठे रहिथे करिया" का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसे शिक्षादूत प्रकाशन संस्थान के मुखिया आदरणीय सत्यप्रकाश सिंह जी ने निःशुल्क प्रकाशित किया था, और कवि श्री मोहन श्रीवास्तव जी एवं शोभामोहन श्रीवास्तव जी ने उनकी रचनाओं को लिपिबद्ध कर संकलित संपादित किया, एवं भव्य विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया था।
पुस्तक विमोचन समारोह में विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर विराजमान पद्मा दुबे जी ने अपने उद्बोधन में बताया, कि त्रिवेणी नाग जी के घर में पंखे की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यह बात जानकर देश और प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक सांस्कृतिक संस्था वक्तामंच के अध्यक्ष आदरणीय राजेश पराते जी ने पद्मा दुबे जी के उद्बोधन के तुरंत बाद मंच पर आकर अपने परदुख कातरता और करूणा का परिचय देते हुए वक्तामंच के माध्यम से उन्हें पंखा प्रदान करने की घोषणा की। जिसे राजिम क्षेत्र की लब्ध प्रतिष्ठित महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष, सर्वब्राह्मण समाज की प्रदेश सचिव, स्मरण पंडित सुंदरलाल शर्मा वेल्फेयर सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमति पद्मा दुबे जी के कर कमलों से छत्तीसगढ़ी बोलीभाखा की प्रसिद्ध कवयित्री त्रिवेणी नाग जी को प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर सुश्री वैष्णवी दुबे, सुश्री वसुंधरा दुबे, श्री वैभव आदित्य दुबे, श्रीमति सपना ताम्रकार, श्रीमति मंजू निषाद, और ईश्वरी नाग आदि उपस्थित थे।
आज समाज में जहाँ एक ओर आत्ममुग्धता और स्वार्थपरता चरम पर है ऎसे समय में वक्तामंच के श्री राजेश पराते जी, शिक्षादूत प्रकाशन के मुखिया श्री सत्यप्रकाश सिंह जी, श्री मोहन श्रीवास्तव जी एवं श्रीमति शोभामोहन श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया यह पुनीत प्रयास समाज में सकारात्मक और परोपकार की भावना को मानव समाज में संचारित करने के लिए प्रेरक का कार्य करेगा।
वक्तामंच एक ऐसी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था है जो सदैव अपने सामाजिक सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यों से समाज को नयी दिशा देने का कार्य करती है। वक्तामंच मंच के मुखिया श्री राजेश पराते जी शुभम साहू जी और उनकी पूरी टीम को इस पवित्र कार्य के लिए साधुवाद है।