*धरसींवा के ओधोगिक क्षेत्र के आसपास से जारी है विवाहिताओं किशोरियों के लापता होने का सिलसिला* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*धरसींवा के ओधोगिक क्षेत्र के आसपास से जारी है विवाहिताओं किशोरियों के लापता होने का सिलसिला*

 *धरसींवा के ओधोगिक क्षेत्र के आसपास से जारी है विवाहिताओं किशोरियों के लापता होने का सिलसिला*



*अब मांगने खाने वाली विवाहिता फेक्ट्री एरिया से हुई लापता*

     सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

ओधोगिक क्षेत्र एवं उनसे लगे गांवो से किशोरियों विवाहिताओं के लापता होने की घटनाएं अब आम बात होती जा रही हैं सिलतरा ओधोगिक क्षेत्र के फेस टू से अब एक मांगने खाने वाली विवाहिता के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।

      *पिता होटल में नाश्ता करने रुका इतने में बेटी हो गई लापता*

     मांगने खाने वाली  श्रीमति जामबाई पत्नि महेश नेताम उम्र 32 निवासी सरोरा (तिल्दा) हाल मुकाम पन्डरभट्टा अपने पिता सोनासिंह के साथ सिलतरा ओधोगिक क्षेत्र के फेस टू में आई थी 

  भीख मांगकर अपना जीवन व्यतीत करने वाली इस विवाहिता के 2 बेटी एक बेटा हैं जो बर्तमान में अपने नाना सोनासिंह के पास रह रहे हैं।

       *पलभर में गायब हुई बेटी*

     लापता विवाहिता के पिता सोना सिंह ने बताया बीते रविवार की सुबह सिटी बस से वह अपनी बेटी के साथ  पंडरभट्टा से सिलतरा भीख मांगने आये थे वह ओर उनकी बेटी  करीब 11 बजे सिलतरा उतरकर  सड़क पार कर ओधोगिक क्षेत्र के फेस टू पहुचे जहां बिजली आफिस सीएसआईडीसी भवन के समीप चोक में वह एक होटल पर नाश्ता करने लगे उसी समय उनकी बेटी फेस टू की फेक्ट्रियो की ओर मांगने आगे निकल गई उसके बाद से ही उसका कहीं अता पता नहीं चला पुलिस थाना धरसीवा में रिपोर्ट की गई लेकिन अब तक कहीं कुछ पता  नहीं चला।

   *आये दिन हो रही लड़कियों विवाहिताओं व किशोरियों के लापता होने की घटनाएं*

    ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा उरला धरसीवा खरोरा तिल्दा नेवरा आदि क्षेत्रों एवं उनसे लगे गांवों में आये दिन कहीं न कहीं से किशोरियों लड़कियों और विवाहिताओं के लापता होने के मामले सामने आ रहे हैं कुछ दिन पहले ही सिलतरा के टाडा गाँव से एक किशोरी लापता हुई पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया पतासाजी में पता चला कि उसे एक फैक्ट्री श्रमिक जो बाहर से आकर गांव में ही किराए से रहता था वह ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म की बारदात को अंजाम दिया इसके बाद धरसीवा से एक ओर बालिग लड़की गायब हुई जो अब तक नहीं मिली

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads