आरंग -वोट 2023 की मानव श्रृंखला बनाकर सृजन स्कूल ने दिया नवाचार का संदेश - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग -वोट 2023 की मानव श्रृंखला बनाकर सृजन स्कूल ने दिया नवाचार का संदेश

 आरंग -वोट 2023 की मानव श्रृंखला बनाकर सृजन स्कूल ने दिया नवाचार का संदेश



आरंग

  निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा की निर्देशन में सृजन सोनकर विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, इसके अंतर्गत विद्यार्थियों  ने बड़े उत्साह के साथ न केवल नए-नए नारों की रचना की यथा" लोकतंत्र का नारा है मतदान सबको करना है" के साथ वोट 2023 मानव श्रृंखला बनाकर नवाचार करते हुए जागरूकता का संदेश दिया! विद्यार्थियों ने नई मशीन  

 वीवीपेट की कार्य प्रणाली से प्रभावित होते हुए इसकी पारदर्शिता को अपने माता-पिता एवं रिश्तेदारों तक पहुंचाने की बात कही, इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य यशोदा योगी ने युवा विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता की आधिकारिक भागीदारी हो अतः शत प्रतिशत मतदान की दिशा में हमें कार्य करना चाहिए उन्होंने लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका पर भी प्रकाश डाला। वहीं स्वीप प्रभारी शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने कौन बनेगा करोड़पति तर्ज पर विद्यार्थियों से निर्वाचन जागरूकता के प्रश्न पूछे और छात्र-छात्राओं ने भी रोचकता के साथ जवाब  दिए इस अवसर पर उन्हें "वोटर्स सर्विस पोर्टल" ऑनलाइन लिंक की भी जानकारी देकर निष्पक्ष मतदान की शपथ कराई  गई! वही सांस्कृतिक प्रभारी चेतन चौहान ने अपने जागरूकता गीत "मतदान करव रे, जूर मिर के करव न"  से प्रेरित किया  एवं इस दौरान उपप्राचार्य   भारती वर्मा, कैलाश कुमार साहू, लोकेश्वरी साहू, रोहित यादव, रवि सोनकर, आशा सोनकर, हंसराज जलक्षत्रि, लक्ष्मी नारायण पटेल, पुष्पा सोनकर, दुर्गेश कुमार साहू, कल्पना अग्रवाल आदि की भी सहभागिता रही एवं लगभग 200 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads