स्वतंत्रता दिवस पर भामाशाह साहू सदभाव समिति के परिक्षेत्र भवन नवापारा नगर में सैनिकों एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्वतंत्रता दिवस पर भामाशाह साहू सदभाव समिति के परिक्षेत्र भवन नवापारा नगर में सैनिकों एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

स्वतंत्रता दिवस पर भामाशाह साहू सदभाव समिति के  परिक्षेत्र भवन नवापारा नगर में सैनिकों एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित



नवापारा(राजिम)

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भामाशाह साहू सदभाव समिति के तत्वाधान में परिक्षेत्र भवन नवापारा नगर में सैनिकों एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि टहल राम साहू जी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ,अध्यक्षता देवनाथ साहू जी अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण, विशेष अतिथि ब्रम्हानंद साहू जी अध्यक्ष तहसील साहू संघ अभनपुर,रमेश कुमार साहू जी अध्यक्ष नगर साहू समाज, आशीष राजपूत जी थाना प्रभारी गोबरा नवापारा,परदेशी राम साहू जी कोषाध्यक्ष तहसील साहू संघ,वरिष्ठ समाजसेवी मेघनाथ साहू जी,चंद्रिका साहू जी, रामकुमार हिरवानी जी,धीरज साहू जी,छन्नू साहू जी,श्री मति धनमती साहू सहित आयोजक समिति से सोन सर जी, सोनसायटी जी, सम्मपत लाल जी, मानिक सर जी,नारायण सर जी आदि उपस्थित रहे...

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads