*सड़क बना खुनी सड़क नहीं दे रहे ध्यान जनप्रतिनिधि --गौवंश के खून से सनी सिक्स लाइन,अज्ञात वाहन ने रौंदा 4 गायों की मौत*
*सड़क बना खुनी सड़क नहीं दे रहे ध्यान जनप्रतिनिधि --गौवंश के खून से सनी सिक्स लाइन,अज्ञात वाहन ने रौंदा 4 गायों की मौत*
*मनोहरा में गौठान से गायब हुई गौवंश चौकी में शिकायत*
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
शुक्रवार को सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन एक बार फिर गौवंश के खून स्रके सनी हुई दिखाई दी यहां चरोदा सिलतरा के बीच सिक्स लाइन पर बैठे गौवंश को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे 4 गायों की दर्दनाक मौत हो गई गौसेवकों ने उनका अंतिम संस्कार किया दूसरी तरफ मनोहरा गांव की गौठान से गौवंश गायब होने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ग्रामीणो के साथ सिलयारी चौकी पहुचे जहां आवेदन देकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की ।
भले ही राज्य सरकार में बैठे उच्चाधिकारी मुख्य मार्गो सिक्स लाइन फोर लेन सड़को को गौवंश मुक्त करने एवं हादसों को रोकने लाख प्रयास क्यों न कर रहे हों लेकिन पंचायत स्तर पर उनका पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है धनेली व चरोदा में गौठान होते हुए भी चौबीसों ग्घन्टे गौवंश के झुंड के झुंड सिक्स लाइन एवं फोर लेन पर नजर आ रहे हैं
शुक्रवार को रायपुर बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर चरोदा व सिलतरा के बीच अज्ञात वाहन के रौंदने से मृत पड़ी गायों की जानकारी मिलते ही गौसेवक मौके पर पहुचे गौसेवक उमेश साहूं दिल्लू यादव संतोष निषाद येमन व नीलकमल साहू ने जेसीवी की मदद से चारों गौवंश का अंतिम संस्कार किया
*गौवंश गायब भाजपा नेता के साथ ग्रामीण पहुचे चौकी*
इधर सिलयारी के समीप मनोहरा ग्राम की गौठान से गौवंश के गायब होने का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी सिलयारी में शिकायत की गई है और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई है भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस चौकी पहुचे ओर आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की।
रामकुमार पिता स्वर्गीय झाड़ूराम साहूँ ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है कि 11 अगस्त से मनोहरा गौठान से उसकी मवेशियाँ गायब हैं उसने गौठान समिति के सुपुर्द कर अपनी मवेशियाँ गौठान में छोड़ी थी कुछ अन्य मवेशी मालिको की मवेशियाँ भी गायब हैं ।