वीवी पैट मशीन युवाओं को कर रही आकर्षित, सैकड़ो की संख्या में किया माक पोल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वीवी पैट मशीन युवाओं को कर रही आकर्षित, सैकड़ो की संख्या में किया माक पोल

 वीवी पैट मशीन युवाओं को कर रही आकर्षित, सैकड़ो की संख्या में किया  माक पोल



आरंग

मैट्स यूनिवर्सिटी गुल्लू के खेल मैदान में छत्तीसगढ़ी ओलंपियाड के चलते निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग कुमार सिंह लहरे ने प्रथम डेमो वोटिंग कर युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा की ईवीएम मशीन की कार्यप्रणाली पूर्ण रूपेण निष्पक्ष एवं सुरक्षित है और आने वाले विधानसभा, लोकसभा और पंचायत निर्वाचनओं में सभी को अपना मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों  सहित  शिक्षकों, कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा खासकर युवाओं में  वीवीपेट मशीन के प्रति खासा लगाव देखा गया और उन्होंने अधिकाधिक माक पोल कर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया ।






 मास्टर ट्रेनर्स स्वीप प्रभारी शिक्षक गण महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव  ने भारत निर्वाचन आयोग के लक्ष्य 100 प्रतिशत वोट को स्पष्ट करते हुए खेल को बिना बाधित किए हुए लगभग 500 से भी अधिक मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने में सफल रहे, एवं ईवीएम प्रदर्शन केंद्र अनुभाग आरंग में भी डेमो वोटिंग करा निर्वाचन संबंधी फार्म 6,7,8 एवं 18 वर्ष होने की अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 की जानकारी दी गई इस अवसर पर स्वीप टीम राकेश साहू ,भूषण जलक्षत्रि, शरद अग्रवाल, रामबिशाल पैकरा एवं मैट्स प्रिंसिपल डॉक्टर ए जे खान, एडिशनल सीईओ एचसी वर्मा, पी एल मिरी, एबल सिंह, एडीओ छत्रधारी सोनकर, भूपेंद्र जलक्षत्रि, रोशनी तिवारी एवं व्यायाम शिक्षक भोजराम मनहरे, कोमल वर्मा, जयकुमार शंख, भारती रजक, ओमकार सोनवानी, अमित चंद्राकर, राकेश प्रधान, जगदीश कुर्रे, मनप्रीत कौर, पी एन अली, ममता वर्मा, शारदा देवदास, योगेश बघेल, के के देवांगन, सुजीत हलदर, ऋतंभरा चंद्राकर, त्रिवेणी बागरिया, कमलेश यादव, रूपा ध्रुव, सेवक राम साहू शिक्षक मीना धीवर, नीलम शर्मा, संध्या देवांगन, कुसुम लता नेताम, इंद्रजीत वर्मा, अभिषेक तिवारी, तूकेश्वर धृतलहरे  एवं खिलाड़ियों,ग्राम सचिवों सहित ग्रामीणों की बहुत अधिक उपस्थिति रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads