अभनपुर कन्या शाला की बेटियों ने सैनिक भाइयों को लिखे भावुक संदेश एवं भेजे 400 राखीयाँ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर कन्या शाला की बेटियों ने सैनिक भाइयों को लिखे भावुक संदेश एवं भेजे 400 राखीयाँ

 अभनपुर कन्या शाला की बेटियों ने सैनिक भाइयों  को लिखे भावुक संदेश एवं भेजे 400 राखीयाँ 



अभनपुर 

स्कूली विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिए देश की रक्षा में बॉर्डर में तैनात देश सेवा में लगे हुए सैनिक भाइयों के लिए इस रक्षाबंधन को यादगार बनाने साथ में फ़ौजी भाइयों को ये अहसास दिलाने की पूरा देश उनके साथ है वो अकेले नही है शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्वामी आत्मानंद स्कूल अभनपुर की लगभग 400 छात्राओं ने की अनोखी पहल एक राखी देश के नाम का संदेश देते हुए साथ में फ़ौजी भाइयों के लिए मार्मिक संदेश पत्र लिखकर भेजे है विद्यालय के मार्गदर्शक शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि उनके विद्यालय से विगत कई वर्षों से शिक्षकों  के मार्गदर्शन  में फ़ौजी भाइयों के लिए राखियाँ भेजी जाती है साथ ही प्रत्येक राखी के साथ में अपने फ़ौजी भाइयों के नाम एक-एक संदेश भी अपने हाँथो से लिखकर भेजे है । इस बार छात्राओं के साथ -साथ शिक्षिकाओं ने भी राखी भेजे है विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य नाज़िमा ऐजाज ने कहा कि स्कूली बच्चों को देशप्रेम की भावना जागृत करने के लिए ये बहुत ही बढ़िया पहल है । ऐसे ही पूरे देश से जब हमारे सैनिक भाइयों को रक्षाबंधन पर राखियाँ मिलेंगी तो उन्हें कितना अच्छा महसूस होगी इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads