*आरंग शिक्षक संघ ने नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी से किया सौजन्य भेंट*
*आरंग शिक्षक संघ ने नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी से किया सौजन्य भेंट*
आरंग....
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नव पदस्थ रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय को गुलदस्ता एवं शुभकामना पत्र भेंट करते हुए शिक्षा एवं शिक्षक हित में लंबित विभिन्न प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु अनुरोध किया। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने नवीन कार्ययोजना बना कर समयबद्ध रूप से निराकरण करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष गोविंद सोनी, जिलाध्यक्ष सुनील नायक, कोषाध्यक्ष मोहित वर्मा, धरसींवा विकास खण्ड अध्यक्ष अवध राम वर्मा, नगर अध्यक्ष डॉ. रामकुमार बघेल, पूर्व संभागीय अध्यक्ष सीताराम यादव, श्रीमती साधना दुबे, केशव बन्दे, आशाराम वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, ललित शर्मा, नरेश वर्मा, आदि उपस्थित थे।


