आरंग -पंधी में ग्वालों ने राऊत दोहे के साथ दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
आरंग -पंधी में ग्वालों ने राऊत दोहे के साथ दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
आरंग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव मतदान की दिशा में विविध गतिविधियों जैसे रंगोली, मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक, क्विज जागरूकता नारे आदि आरंग अनुभाग में आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में पंधी गांव में ग्वालो एवं गांववासियों ने हर्ष एवं उत्साह के साथ मिलकर राउत दोहा जैसे *बटकी में बासी, अऊ चुटकी म नून वोट देय बर जाबे ते ह कान दे के सुन* के साथ अपनी जागरूकता का परिचय दिया इस अवसर पर वे अपने चिर परिचित लोक संस्कृति पारंपरिक परिधान में भी नजर आए तथा स्वीप प्रभारी मास्टर ट्रेनर महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने निष्पक्ष एवं शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी करवाई। एवं कार्यक्रम में गुलजारी यादव, जोधू यादव, बुधारू यादव,मनहरन यादव, सुक्खू यादव, कली यादव,ममता यादव,खुमेश्वरि यादव, दुलारी यादव, कुशाल राम साहू, वेदन साहू, मोहन साहू, रेख राम साहू, गणेश्वर साहू, प्रहलाद साहू ,गंगूराम साहू, तानेश्वर निषाद, जगदीश साहू सहित ग्रामीण जनों की सहभागिता रही।